Malaika Birthday Celebration: Arjun Kapoor हैं साथ फिर भी बर्थडे पर इस शख्स को याद कर रही हैं मलाइका अरोड़ा, दूर होने पर नहीं करना चाहती सेलिब्रेट
Malaika Arora Revelation: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) को खूब मिस कर रही हैं.
![Malaika Birthday Celebration: Arjun Kapoor हैं साथ फिर भी बर्थडे पर इस शख्स को याद कर रही हैं मलाइका अरोड़ा, दूर होने पर नहीं करना चाहती सेलिब्रेट Malaika Arora Revealed About Her Birthday Plan And Without Son Arhaan Khan How Would the celebration be Malaika Birthday Celebration: Arjun Kapoor हैं साथ फिर भी बर्थडे पर इस शख्स को याद कर रही हैं मलाइका अरोड़ा, दूर होने पर नहीं करना चाहती सेलिब्रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/cf94a293180780744714618b2eb1da9b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora On Her Birthday Plan: पॉपुलर स्टार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को दर्शक रियलिटी शो में उनकी एक्टिंग और छैयां छैयां सॉन्ग में आइकॉनिक डांस के लिए पसंद करते हैं. आज एक साल और बड़ी हो गई हैं. मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फ्रेंड्स, फैमली हर कोई सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाई दे रहा है. इन सब के बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर एक चैट में खुलासा किया है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा ने ये भी बताया है कि उनके बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के यूएस जाने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं. दरअसल, मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान अपनी आगे की स्टडी के लिए यूएस शिफ्ट हो गए हैं.
अपने बर्थडे के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वो इसे शांत तरीके से अपनी फैमली के संग सेलिब्रेट करना चाहती हैं. मलाइका आगे बोलीं मैं इस साल सेलिब्रेट करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं इसलिए परिवार और कुछ दोस्तों के संग घर पर ही बर्थडे सेलिब्रेट करुंगी. इस सेलिब्रेशन में सिर्फ मां का बनाया हुआ खान होगा और मुझे इस तरह का बर्थडे बेहद पसंद है. मलाइका अरोड़ा ने कहा अरहान उनके पास नहीं हैं थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन बेटे की न्यू जर्नी के लिए मैं खुश हूं.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ने कहा, परिवर्तन कठिन होता है और उसका-पास ना होना अजीब है. लेकिन अरहान ने अपनी न्यू जर्नी के लिए कदम उठाया है जिसके लिए मुझे उस पर गर्व है. अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मलाइका अरोड़ा जाहिर करती रहती हैं कि वो अपने बेटे को कितना मिस कर रही हैं. कुछ समय पहले मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपने पेट डॉग कैस्पर के संग फोटो शेयर की थी जिसके जरिए उन्होंने ये दिखाया की दोनों अरहान को कितना मिस कर रहे हैं.
इसी बीच बीती रात मलाइका अरोड़ा को उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के घर के नीचे व्हाइट ड्रेस में स्पॉट किया गया था. व्हाइट ड्रेस में मलाइका बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं. वर्क फ्रंट कि बात करें तो इन दिनों मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के संग जज के तौर पर नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें..
NCB पर आर्यन खान का आरोप- मुझे फंसाने के लिए एजेंसी कर रही है मेरे WhatsApp चैट का गलत इस्तेमाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)