The Kapil Sharma Show में मलाइका अरोड़ा ने खोला राज, बताया- बचपन में क्या बनना चाहती थीं
कपिल शर्मा के शो पर मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वो बचपन से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी.
![The Kapil Sharma Show में मलाइका अरोड़ा ने खोला राज, बताया- बचपन में क्या बनना चाहती थीं Malaika Arora revealed the secret in The Kapil Sharma Show Show, told- She wanted to be in childhood The Kapil Sharma Show में मलाइका अरोड़ा ने खोला राज, बताया- बचपन में क्या बनना चाहती थीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/23194756/Kapil-Sharma-Video.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी का पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है और हर हफ्ते कपिल शर्मा शो में मेहमानों की लाइन लगी रहती है. आए दिन कोई न कोई स्टार कपिल के शो में अपनी फिल्म या शो को प्रमोट करते हुए नजर आ जाता है. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नही थी. जी हां, इस हफ्ते मलाइका अरोड़ा नजर आईं.
आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर मलाइका अरोड़ा, कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लेविस अपने शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को प्रोमोट करने पहुंचे थे. शो पर बातचीत के दौरान मलाइका ने बताया कि वो एक टीचर बनना चाहती थीं.
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने मलाइका से कहा, ‘हमने किसी इंटरव्यू में देखा था कि मलाइका न तो डांसर बनना चाहती थीं न ही एक्टर बनना चाहती थीं. ये एक टीचर बनना चाहती थीं. क्या ये बात सही है मलाइका?’ मलाइका के हां कहने पर कपिल उनसे पूछते हैं, ‘कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाती अगर आप टीचर होती तो?’ मलाइका का जवाब होता है, ‘साइकोलॉजी.’
कपिल उनसे पूछते हैं, ‘आप ऐसे किसी से बात करती हैं तो क्या उस आदमी की साइकोलॉजी पकड़ लेती हैं?’ मलाइका जवाब देती हैं, ‘मतलब मुझे पता चलता है कि दिमाग में क्या चल रहा है.’ कपिल झट से पूछते हैं कि बताओ मेरे दिमाग में क्या चल रहा है अभी? इस पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह जवाब देती हैं, ‘वो ही चलता है जो शादीशुदा इंसान के दिमाग में नहीं चलनी चाहिए.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)