Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसिंग दीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. मलाइका की ज़िंदगी में कभी अरबाज खान (Arbaaz Khan) हुआ करते थे लेकिन फिर दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गईं. मलाइका और अरबाज की नजदीकियां एक कॉफ़ी एड की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की और फिर 1998 में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों एक बेटे अरहान के माता-पिता बने.
कुछ सालों तक सबकुछ अच्छा चला लेकिन फिर इनके रिश्ते में दरार आ गयी. आखिरकार 2016 में दोनों ने सेपरेशन का अनाउंसमेंट कर दिया. कोर्ट ने दोनों को फैसला बदलने के लिए छह महीने का वक्त दिया लेकिन इन्होंने अपना फैसला नहीं बदला और फिर 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इनकी शादी 19 साल तक चली. एक इंटरव्यू में मलाइका ने तलाक के बाद अपने बेटे के रिएक्शन के बारे में बताया था.
मलाइका ने कहा था, मैं अपने बेटे को परवरिश के लिए अच्छा माहौल देना चाहती थी ना कि ऐसा माहौल जिसमें केवल उथल-पुथल भरी हो. समय के साथ वो डिसीजन को स्वीकार कर चुका था और पहले से कहीं खुश था. उसने देखा कि तलाक के बाद दो व्यक्तियों के तौर हम (मलाइका और अरबाज) पहले से कहीं खुश नजर आ रहे थे जबकि शादी के रिश्ते में रहते हुए ऐसा नहीं था. मेरे बेटे ने एक दिन मुझसे कहा, मॉम, आपको खुश और हंसते हुए देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आपको बता दें कि तलाक के बाद बेटे अरहान की जिम्मेदारी कोर्ट ने मलाइका को सौंपी थी क्योंकि उस दौरान वो 12 साल के थे. अब अरहान पढ़ाई करने के लिए विदेश जा चुके हैं.
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम