अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को कहा गया था बेचारी, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि तलाक के बाद ज़िंदगी दोबारा शुरू करने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
मलाइका अरोड़ा एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. एक्टर अरबाज खान से उनकी शादी 19 साल बाद टूट गई थी. अब मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मलाइका ने एक इंटरव्यू में कई बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि तलाक के बाद ज़िंदगी दोबारा शुरू करने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
मलाइका ने कहा, मैं नहीं जानती कि लोग इसे इतनी बड़ी डील क्यों मानते हैं. मेरा मानना है कि अगर ये सही दिशा में हो तो कोई परेशानी नहीं होती. मैं नहीं जानती कि लोग इसे निगेटिव वे में क्यों देखते हैं और आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. मेरे ख्याल से आप दोबारा से शुरुआत कर रहे हैं क्योंकि आपका पास्ट बैगेज बुरा था. इसके साथ ही मैं वैसी नहीं हूं जो कि अपना अतीत भूल जाऊं.
मेरा अतीत मेरा है और इसका मतलब ये नहीं कि मैं उसे यादों से मिटा चुकी हूं. मेरे अतीत ने मुझे बेहतर इंसान बनाया है, मेरे अतीत ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है तो मैं उसे कभी खारिज नहीं करूंगी और ना ही कभी साइडलाइन करूंगी. नए से शुरुआत करना, मेरे ख्याल से हमेशा से एक अच्छा और पॉजिटिव मूव है.
तलाक के बाद दी जाने वाली सहानुभूति पर मलाइका बोलीं, नहीं मुझे ये परेशान नहीं करती, हालांकि मैं ऐसी सहानुभूति की इच्छा नहीं रखती. लेकिन हां, मुझे नफरत होती है जब लोग कहते हैं-सो सैड और बेचारी. मैं कोई बेचारी नहीं. ये मुझे बहुत इरिटेट करता है. हां कोई बेवजह सहानुभूति दिखाए तो गुस्सा आती है.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं