बॉलीवुड के पावर कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा गोवा में साथ छुटियां मना रहे हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की उनकी शानदार फोटोज शेयर की थी. अर्जुन कपूल और मलाइका अरोड़ा अक्सर साथ में कई बार स्पॉट किए जा चुके है. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अर्जुन कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जहां दोनों अंशुला कपूर को जन्मदिन की बधाई देते नज़र आ रहे हैं.



मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला कपूर की एक मोनोक्रोमेटिक फोटो को शेयर की है. अंशुला को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो.’ अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका की स्टोरी शेयर की है और थैंक यू मल्ला के साथ उनका धन्यवाद किया. इसी बीच, अर्जुन कपूर ने अंशुला के साथ एक प्यारी सी फोटो को शेयर की और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो अंशुला. ये साल हम सबके लिए बहुत अलग था. लेकिन मुझे ये जानकर खुशी है कि तुम्हें इस साल काफी कुछ सीखने को मिला और इस चीज को हमेशा जारी रखना. मैं प्रार्थना करता हूं कि हमेशा तुम्हारी लाइफ में खुशियां आए और मुस्कुराती रहो. जैसे तुम हमेशा मुस्कुराती रहता हो. लव यू’





इस बीच जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर ने भी अंशुला कपूर को उनके घर जाकर सरप्राइज दिया था. दोनों बहनों ने अंशुला बहन के लिए बहुत प्यारी सी डेकोरेशन भी कराई थी. जिसे देख अंशुला चौक गई थी और कुछ फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस साल मेरा जन्मदिन मनाने का मन नहीं कर रहा था. आज के दिन मेरे साथ होने के लिए धन्यवाद.’