घर की छत पर ये किसके साथ कमर मटकाती दिखीं मलाइका अरोड़ा, नाम जानकर अर्जुन कपूर भी हो जाएगे हैरान
Malaika Arora Terrace Dance: मलाइका और उनके साथ नाच रहा ये शख्स अपनी शक्ल नहीं दिखा रहे हैं, जिसके चलते लोग कन्फ्यूज हैं कि आखिर ये है कौन.
Malaika Arora Terrace Dance: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में मलाइका अरोड़ा घर की छत पर किसी शख्स के साथ बेहद जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने का कारण मलाइका के हॉट डांस मूव्स के साथ साथ ये अंजान शख्स भी है. दरअसल, हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर मलाइका छत पर यूं किसके साथ डांस कर रही हैं.
मलाइका और उनके साथ नाच रहा ये शख्स अपनी शक्ल नहीं दिखा रहे हैं, जिसके चलते लोग कन्फ्यूज हैं कि आखिर ये है कौन. कुछ फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ये अर्जुन कपूर तो कहीं से नहीं लग रहा है, तो फिर आखिर ये शख्स है कौन? तो अब आपको बता दें कि इस शख्स के नाम खुलासा मलाइका ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में कर दिया है. मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है उससे साफ है कि उनके साथ भारत के जाने-माने योगी सर्वेश शशि डांस कर रहे हैं.
कौन हैं सर्वेश शशि?
योगी सर्वेश शशि उस कंपनी के मालिका है जो दुनियाभर के सेलेब्रिटीज को योग सिखाती है. मलाइका अरोड़ा भी सर्वेश शशि की कंपनी से जुड़ी हुई हैं. मलाइका ने अपनी पोस्ट में सर्वेश शशि को टैग किया है और उन्हें अपना पार्टनर और भाई बताया है. बता दें कि ये वही शख्स हैं जिनके साथ मिलकर मलाइका योगासन को बढ़ावा दे रही हैं.
सर्वेश शशि को को रकुल प्रीत सिंह, तमन्ना भाटिया, ईशा कोप्पिकर, श्रुति हसन, श्रिया सरन, अर्जुन कपूर जैसे कई स्टार्स सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. सर्वेश इंडिया के नए मिलियनेयर योगी हैं, जो जेनिफर लोपेज, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स के साथ अपने ब्रैंड को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं. सर्वेश केवल 6 साल के थे जब उनके पैरेंट्स ने उन्हें योग के लिए प्रेरित किया और फिर 17 साल की उम्र में उन्होंने योग को ही अपना करियर बना लिया. सर्वेश के पिता शशि चेन्नै बेस्ड सबरी ग्रुप के चेयरमैन थे, लेकिन 21 की उम्र में अपने पापा के बिजनेस को छोड़कर उन्होंने अपना स्टूडियो (Zorba)शुरू किया. साल 2019 तक उन्होंने करीब 33 शहरों में 91 ब्रांच को लॉन्च किया. 25 अलग तरह के योग उनके इस ब्रैंड की खासियत हैं.
ये भी पढ़ें: