Malaika Arora snaps at Terence Lewis: टेरेंस लुईस ने इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट से एक बिहाइंड द सीन वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनकी को-जज मलाइका अरोड़ा और गीता कपूर भी नज़र आ रही हैं. शो के होस्ट मनीष पॉल और फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के प्रमोशन पर पहुचे आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस वाणी कपूर भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के शुरूआत में टेरेंस कहते हैं, 'व्लोगेश्वरी वापस आ गया है, दोस्तों'. जैसे ही कैमरा घूमता है, मलाइका, गीता कपूर को उनसे जुड़ने के लिए कहती हैं. फिर उन्होंने वाणी पर ध्यान दिया, जो कहती हैं 'मैं अपनी ड्रेस ठीक कर रही हूं'. देखें मज़ेदार वीडियो






टेरेंस ने मलाइका और वाणी कपूर को कुछ अंग्रेजी शब्द दिए और उन्हें हिंदी में अनुवाद करने के लिए कहा. पहला था 'प्रतियोगी'. न तो वाणी और न ही मलाइका इसका सही जवाब दे सकीं. अगला शब्द था 'प्रतियोगिता' और सही जवाब आयुष्मान खुराना ने दिया. मनीष पॉल चुटकी लेते हुए कहते हैं 'ये (आयुष्मान) हिंदी का टीचर है स्कूल में, पार्ट टाइम एक्टिंग भी कर रहा है'.


इसके अलावा जैसे ही मलाइका कहती हैं कि उन्हें 'टॉयलेट ब्रेक' की जरूरत है तभी टेरेंस उन्हें इसका हिंदी में अनुवाद करने के लिए कहते हैं. वाणी के हिंट देने के बाद मलाइका इसका सही जवाब दे सकीं. वहीं, जब टेरेंस ने गीता कपूर से पूछा कि वह किस तरह का बाथरूम ब्रेक चाहती है, तो वो कहती हैं, 'मुझे तुमसे एक ब्रेक चाहिए, टेरेंस. बहार जाओ!' इस मज़ेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टेरेंस ने कैप्शन लिखा, 'व्लोगेश्वरी इज बैक!' इस वीडियो को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है.



यह भी पढ़ेंः


Money Heist की तरह, नेटफ्लिक्स पर देखें ये 5 सुपरहिट शो, जो करेंगे आपका भरपूर मनोरंजन


Kapil Sharma Comedy: Kareena Kapoor से Kapil Sharma ने अपनी बेटी और Taimur Ali Khan को लेकर कही ये बात, करीना हो गईं हैरान