12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, कही ये बड़ी बात
मलाइका ने कहा, ब्रेकअप या तलाक के बाद एक महिला के लिए ज़िंदगी जीने की वजह होना काफी जरुरी है.
![12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, कही ये बड़ी बात Malaika Arora speaks about dating Arjun Kapoor & 12 year gap between them 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/4c93e1d56ed2e895bc66182fd8989277_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं. मौजूदा समय में वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक दूसरे को तकरीबन पांच साल से डेट कर रहे हैं. अर्जुन मलाइका से 12 साल छोटे हैं इसलिए कई बार एक्ट्रेस को इस वजह से ट्रोल किया जाता है. मलाइका इस बारे में कई बार अपना पक्ष रख चुकी हैं और एक बार फिर उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
मलाइका ने कहा, ब्रेकअप या तलाक के बाद एक महिला के लिए ज़िंदगी जीने की वजह होना काफी जरुरी है. फीमेल रिलेशनशिप्स को लेकर बहुत ही खराब अप्रोच रखी जाती है. अगर कोई महिला खुद से उम्र में छोटे लड़के को डेट करती है तो इसे मुद्दा बनाया जाता है. मलाइका ने आगे कहा कि वह अपनी मां की सलाह फॉलो करती हैं. मलाइका कहती हैं-मैं अपनी मां की परछाई हूं, मैं उनकी मजबूती और विचारधारा से लाइफ में आगे बढ़ती हूं. वह मुझे हमेशा अपनी शर्तों पर और स्वतंत्र रूप से लाइफ जीने की सलाह देती हैं.
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की थी और कहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या कहता है.
उन्होंने ये भी कहा था कि अगर कोई महिला खुद से छोटे पुरुष को डेट करती है तो उसे डेस्पेरेट या बुड्ढी कहा जाता है लेकिन जब कोई बड़ी उम्र का पुरुष कम उम्र की लड़की को डेट करे तो उसे शान समझा जाता है. आपको बता दें कि मलाइका ने 2017 में आपसी सहमति से अरबाज खान से तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ेंः मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)