मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की शादी से लेकर तलाक तक ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आज हम आपको मलाइका अरोड़ा के एक पुराने इंटरव्यू में बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने तलाक के बाद के अपने अनुभवों को साझा किया था. आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिए था.
तलाक के बाद एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था, ‘वे इंडस्ट्री की पहली और आखिरी महिला नहीं हैं जिसका तलाक हुआ हो’. मलाइका ने कहा था, ‘शादी एक पवित्र रिश्ता है लेकिन भगवान ना करे इसमें कभी कोई उतार चढ़ाव आ जाए, जिससे नौबत तलाक तक की बन जाए तो ऐसे में तलाक लेने में कोई हर्ज नहीं है.
असल में हम एक ऐसी सोसाइटी में रहते हैं जहां तलाक को लेकर खासी निगेटिविटी है. मैं ‘हैप्पिली एवर आफ्टर’ वाले कांसेप्ट में यकीन नहीं रखती हूं, यह किताबों में अच्छा है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता.’ मलाइका ने इस इंटरव्यू में निगेटिव कमेंट करने वाले ट्रोलर्स पर भी अपनी राय रखी है. मलाइका ने कहा, ‘मैं निगेटिव कमेंट करने वाले ट्रोलर्स पर ध्यान ही नहीं देती हूं क्योंकि यदि मैने ऐसा किया तो फिर मेरी लाइफ दुःख-दर्द से भर जाएगी’.
मलाइका कहती हैं, ‘हमारी सोसाइटी का यही हाल है, आदमी को तलाक के बाद कोई कुछ नहीं कहता लेकिन महिला को बुरा भला कहा जाता है. वहीं, यदि कोई आदमी अपने से उम्र में छोटी महिला को डेट करता है तो उसे कूल कहा जाता है. वहीं, कोई महिला अपने से उम्र में छोटे शख्स को डेट करे तो उसे खराब नजर से देखा जाता है’.