Celebs Who Found Love After Divorce: मलाइका अरोड़ा से फरहान अख्तर तक, सेलेब्स जिन्हें तलाक के बाद मिला सच्चा प्यार
कई बॉलीवुड कलाकार (Bollywood Celebs) शादी के कई सालों बाद अपने पार्टनर से अलग हो गए थे. इन कलाकारों को तलाक के कुछ समय बाद ही सच्चा प्यार मिल गया था.
![Celebs Who Found Love After Divorce: मलाइका अरोड़ा से फरहान अख्तर तक, सेलेब्स जिन्हें तलाक के बाद मिला सच्चा प्यार malaika arora to farhan akhtar bollywood celebs who found love after divorce Celebs Who Found Love After Divorce: मलाइका अरोड़ा से फरहान अख्तर तक, सेलेब्स जिन्हें तलाक के बाद मिला सच्चा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/cf637d3f3604318fe73f1708f9722c56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Celebs Found Love After Divorce: बॉलीवुड कपल्स (Bollywood Couples) के रिलेशनशिप के जितने चर्चे होते हैं उतने ही तलाक की वजह से भी ये सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. कई बॉलीवुड कलाकार हैं जिन्होंने शादी के कई सालों बाद अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया था. हाल ही में धनुष और ऐश्वर्या ने अपने अलग होने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया है. मगर कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें तलाक के कुछ समय बाद ही नया साथी मिल गया है और अब वह उनके साथ काफी खुश हैं. आइए आज आपको ऐसे ही बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्हें तलाक के तुरंत बाद ही सच्चा प्यार मिल गया था.
मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को एक बार फिर सच्चा प्यार मिल गया था. ये कोई और नहीं बल्कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हैं. शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय तक लोगों से छुपाकर रखने की कोशिश की मगर बाद में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. अब दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं.
View this post on Instagram
फरहान अख्तर
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के अपनी पत्नी अधुना से तलाक के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से नाम जुड़ा था. उसके कुछ समय बाद उन्होंने शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) से अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
दिया मिर्जा
दिया मिर्जा (Dia Mirza) और साहिल सांघा का तलाक काफी समय पहले हो गया था. तलाक के बाद दिया को वैभव रेखी में अपना प्यार मिल गया. दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उनका एक बेटा भी है.
View this post on Instagram
जब Rajinikanth ने की थी दामाद Dhanush की खूब तारीफ, बताया था रखते हैं अपनी पत्नी का ध्यान
अर्जुन रामपाल
शादी के 21 साल बाद मेहर से अलग होकर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने हर किसी को चौंका दिया था. तलाक के कुछ महीनों बाद अर्जुन को एक बार फिर प्यार हो गया. अर्जुन को मॉडल ग्रैबिएला से प्यार हुआ था. अब दोनों का एक बेटा भी है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)