Malaika Arora Arjun Kapoor: जब 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर मलाइका को सुनने पड़े थे ताने, एक्टर ने कही थी ये बात!
Malaika Arora Arjun Kapoor Affair: 12 साल छोटे अर्जुन के साथ रिलेशन सार्वजनिक करते ही मलाइका को ज़बरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
![Malaika Arora Arjun Kapoor: जब 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर मलाइका को सुनने पड़े थे ताने, एक्टर ने कही थी ये बात! Malaika Arora was trolled for dating younger Arjun Kapoor due to this reason Malaika Arora Arjun Kapoor: जब 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर मलाइका को सुनने पड़े थे ताने, एक्टर ने कही थी ये बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/f2dd624f3f7ae14ff854e92a3db18c7f1657424398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Arjun Kapoor Love Story: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खासी चर्चाओं में रह चुकी हैं. मलाइका की पहली शादी साल 1998 में एक्टर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से हुई थी. यह शादी पूरे 19 साल चली जिसके बाद अरबाज़ और मलाइका तलाक लेकर एकदूसरे से अलग हो गए थे. वहीं, साल 2019 में मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को सार्वजनिक कर दिया था. आपको बता दें कि 12 साल छोटे अर्जुन के साथ रिलेशन सार्वजनिक करते ही मलाइका को ज़बरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो समय किसी नर्क से कम नहीं था.
अर्जुन कपूर बताते हैं कि उस कठिन समय में वे और मलाइका किसी चट्टान की तरह साथ-साथ खड़े रहे थे. एक्टर कहते हैं कि मलाइका को सिर्फ इसलिए निशाने पर लिया गया था क्योंकि वे हमारे रिश्ते को लेकर मुखरता से सामने आई थीं.
अर्जुन कपूर यह भी कहते हैं कि वे मलाइका की बहुत इज्जत करते हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने इस रिश्ते का बहुत मान रखा है. अर्जुन कपूर के अनुसार, मलाइका और उनका रिश्ता भरोसे की नींव पर टिका हुआ है. एक्टर कहते हैं कि मलाइका ने उन्हें सिर उठाकर जीना और खुद पर भरोसा करना सिखाया है.
वहीं, मलाइका की मानें तो वे भी अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से बहुत प्यार करती हैं और एक्टर को बेहद अच्छे से समझने लगी हैं. मलाइका कहती हैं कि अर्जुन कपूर उन्हें बेहद खुश रखते हैं और हर दम हंसाते रहते हैं उनकी ये बात एक्ट्रेस को बहुत पसंद आती है.
Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)