Malaika Arora अपने ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor की बनी फोटोग्राफर, फोटो शेयर करने के साथ लिखा प्यारा सा नोट
हाल ही में अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. अर्जुन कपूर की ये फोटो मलाइका अरोड़ा ने क्लिक की थीं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun arora) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में दोनों नए साल के मौके पर गोवा में छुट्टियां मना रहे थे. इसी के साथ मलाइका अरोड़ा अपने वेकेशन से कई फोटोज अपने फैंस के लिए शेयर करती दिखाई दी और उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ भी एक फोटो शेयर की थी. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने दिलचस्प पोस्ट भी लिखी है. इतना ही नहीं अर्जुन कपूर ने अपने फैंस को ये भी बताया कि ये फोटो मलाइका अरोड़ा ने खीची है.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने फोटो के शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘चांद की रोशनी में जो व्यक्ति अपनी राह खोजे उसे ही ड्रीमर कहते हैं.’ साथ ही फैंस को ये भी बताया है कि ये फोटो मलाइका अरोड़ा ने क्लिक की है. मलाइका उनके लिए एक दिन की फोटोग्राफर बनी हैं. हालांकि, अर्जुन ने पोस्ट में मलाइका का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन ‘बाई हर’ जरूर लिखा है. आपको बता दें, अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अर्जुन कपूर जैसलमेर में अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हॉरर-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश से करके लौटे हैं. वहीं अर्जुन कपूर आखिरी बार फिल्म ‘पानीपत’ में आखिरी बार फैंस को नजर आए थे. इस फिल्म में संजय दत्त, कृति सैनॉन और खुद अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे.