Malayalam Actress Leena Antony 10th Exam : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' तो आपको याद ही होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन एक सीएम होते हैं जो कि अधेड़ उम्र में दसवीं की परीक्षा देते हैं और पास भी हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको रियल लाइफ में इससे मिलते-जुलते शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि मलयालम फिल्म की जानी मानी एक्ट्रेस लीना एंटनी (Leena Antony) हैं. लीना एंटनी ने 73 साल की उम्र में सोमवार को दसवीं की परीक्षा दी.
मलयालम एक्ट्रेस लीना एंटनी ने सोमवार को चेरथला सरकारी एचएसएस केंद्र में राज्य साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा एग्जाम हॉल में बैठकर दी है. इतना ही नहीं खुद लीना का परीक्षा को लेकर कहना है कि उनका एग्जाम काफी अच्छा गया है और वो 80 पर्सेंट कर प्रश्नों के जवाब दे पाई हैं.
इतना ही नहीं द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान लीना ने बताया कि नाटकों और फिल्मों के डायलॉग्स को दिल से सीखने की उनकी आदत ने अच्छी तरह से पढ़ाई करने में उनकी मदद की. उन्होंने आगे बताया कि लीना और उनके पति स्वर्गीय के एल एंटनी ने मलयालम फिल्म 'महेशिंते प्रतिकारम' में एक कपल के रूप में काम किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी शौहरत भी मिली.
बहू ने किया मोटिवेट
अभिनेत्री ने आगे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने 'जो और जो', 'मकल' और कुछ अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है. लीना को अपने पिता के निधन के बाद 13 साल की उम्र में पढाई छोड़नी पड़ी थी, जिसमें बाद लीना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नाटकों में काम करना शुरू कर दिया. कई सालों तक उन्होंने इसी लाइन में काम किया. इसके बाद उन्होंने एंटनी से शादी कर ली. उन्होंने बताया कि इस दौरान भी उन्होंने पढ़ाई के बारे में कुछ नहीं सोचा था, लेकिन दो साल पहले पति के मौत के बाद उनकी बहू ने उन्हें आगे पढ़ाई करने के लिए खूब मोटिवेट किया.
ये भी पढे़ं-