नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में दूरदर्शन पर फेमस टीवी सीरियल्स की वापसी हो रही है. इन सीरियल्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दूरदर्शन पर इन दिनों 'महाभारत', 'श्रीमान श्रीमति', 'देख भाई देख' और 'तू तोता मैं मैना' समेत अन्य टीवी सीरियल्स प्रसारित हो रहे हैं. ऐसे में सीरियल्स की शूटिंग से जुड़े किस्से और कलाकार एक बार फिर सुर्खियों में है.
दूरदर्शन का एक ऐसा ही फेमस टीवी सीरियल है 'मालगुडी डेज'. जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. गिरीश कर्नाड का यह शो एपिक धारावाहिकों में गिना जाता है. शो का मुख्य किरदार स्वामी नाम का एक बच्चा था. आज हम आपको 'मालगुडी डेज' के लीड कैरेक्टर स्वामी के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह आजकल कहां और क्या कर रहे हैं.
स्वामी का किरदार एक्टर मास्टर मंजूनाथ ने निभाया था. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. मंजूनाथ ने महज 3 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कन्नड़, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता 'मालगुडी डेज' में निभाए उनके स्वामी के रोल से मिली.
मंजूनाथ अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अग्निपथ' में भी नज़र आए. फिल्म में मास्टर मंजूनाथ ने अमिताभ के बचपन का किरदार निभाया था. हालांकि जो बात मास्टर मंजूनाथ के बारे में सबसे अधिक हैरान करने वाली रही वो ये थी कि उन्होंने 19 साल की उम्र में एक्टिंग छोड़ दी और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया.
एक इंटरव्यू में मंजूनाथ ने कहा था, "मैं उस समय तक 23 कन्नड़ फ़िल्में कर चुका था जब 'मालगुडी डेज़' सीरियल आया. मैं 'मालगुडी डेज़' के निर्देशक श्री शंकर नाग को जानता था. मैं उनके साथ 6-7 फ़िल्में कर चुका था. स्वामी की भूमिका निभाने के लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं.'' बता दें कि मंजूनाथ इस वक्त एक पीआर प्रोफेशनल हैं. वह अब अपनी खुद की पीआर कंसल्टेंसी कंपनी चलाते हैं. उनकी शादी हो चुकी हैं और वह पिता भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:
ग्रेजुएट होते ही अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या बनीं बिजनेसवुमन, मामा अभिषेक बोले- प्राउड है
Video: Quarantine में निक जोनास को लग गई है ये आदत, परेशान प्रियंका चोपड़ा ने दिया ये रिएक्शन