‘Bhabiji Ghar Par Hain’ के ‘मलखान’ ने रील लाइफ में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी खूब 'चांटे'खाएं हैं...
'भाबीजी घर पर हैं' शो में एक्टर दीपेश भान मलखान का किरदार निभाते हैं. मलखान का किरदार निभाने से पहले दीपेश कई सारे सीरियल में काम कर चुके हैं.

टीवी कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में हंसाने वाले मलखान का किरदार तो आप को याद ही होगा. शो में चाय की टपरी पर बैठकर टीका-मलखान जिस तरह से आने जाने वालों को छेड़ते हैं वो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. भाभी जी के शो में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान पहले भी कई सीरियल में दिख चुके हैं.
View this post on Instagram
मलखान यानी दीपेश भान ने रील लाइफ में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी खूब चाटे खाए हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको इनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है. दीपेश भान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ को काफी पसंद करते थे और उस फिल्म में खास मिथुन जी से काफी प्रभावित हुए थे.
View this post on InstagramAngoori bhabhi ke sung malkhan arri mori maiyya........godbles u all ????????
दीपेश भान आगे बताते है कि फिल्म अग्निपथ में मिथुन चक्रवर्ती के मद्रासी डायलॉग को दीपेश पूरा उन्ही के तरीके में घर में भी बोलने लगे थे. जब-जब वे मद्रासी में घर पर बात करते उनकी मां उनको खूब पीटतीं थी. उन्होंने बताया,'' एक दिन मेरे घर के सामने से बारात गुजर रही थी और मैं उस बरात में नाचने चला गया और इस बात के लिए भी उनको खूब मार पड़ी थी.''
View this post on InstagramGood afternoon friends godbles u all???????? Anita bhabhi ke sath malkhan @saumyas_world_
दीपेश भान बताते हैं कि वो दिल्ली में ही पले बढ़े हैं. एक्टिंग का बचपन से ही शौक होने के कारण स्कूल में अभिनय में भाग लिया करते थे. इसके बाद जैसे वे बड़े होते गये, उनका एक्टिंग का जोश और बढ़ता गया. उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया.
पिछले साल मई के महीने में दीपेश ने दिल्ली मे ही अपने खास लोगों के बीच शादी की है. इस शादी के बाद उन्होंने फोटो शेयर कर अपने फैंस को चौंका दिया. भाभी जी शो के बाद से उनकी फैंन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इस शो के अलावा दीपेश पहले भी कई कॉमेडी शोज कर चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

