Mallika Dua Mother Dies: अभिनेत्री-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की कि उन्होंने अपनी मां डॉक्टर पद्मावती दुआ को एक रात पहले ही कोविड-19 के कारण खो दिया है. चिन्ना दुआ के नाम से पहचान रखने वालीं पद्मावती दुआ और उनके पति, प्रख्यात पत्रकार विनोद दुआ, काफी समय से कोविड-19 से जूझ रहे थे और इस दौरान मल्लिका उनके स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करती रहीं.


कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निधन की खबर पोस्ट करते हुए कहा, कल रात मां हमें छोड़कर चली गईं. भगवान को सब पता है. मेरी अम्मा, मुझे माफ कर देना कि मैं आपको बचा नहीं पाई, आपने यह जंग लड़ी.



पिछले महीने मदर्स डे पर मल्लिका दुआ ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की थी, जो उस समय होम क्वारंटाइन में थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था, हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यारी लड़की. कृपया जल्दी ठीक हो जाओ? बालकनी में बंदर आपका इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, मुझे वास्तव में नखरे करने की याद आती है. चिन्ना दुआ के परिवार में पति विनोद दुआ के अलावा उनकी बेटियां मल्लिका और बकुल हैं.



मल्लिका दुआ फिल्म ज़ीरो में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. फिल्म में मल्लिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. हाल ही में मल्लिका ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की बात कही थी.