एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. मल्लिका जाट परिवार से आती हैं, उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को रोहतक, हरियाणा में हुआ था. कहा जाता है कि मल्लिका के घर वाले ख़ास कर उनके पिता, मल्लिका के एक्ट्रेस बनने के सख्त खिलाफ थे. हालांकि, मल्लिका को उनकी मां का पूरा सपोर्ट मिला जिसकी बदौलत वह एक्ट्रेस बन सकीं. आपको बता दें कि मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा था और उन्होंने इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम बदलकर मल्लिका रख लिया था.



मल्लिका ने वैसे तो बॉलीवुड में कदम फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ फिल्म से रखा था जिसमें उनका बेहद छोटा सा एक रोल था. इस फिल्म में करीना और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे. वहीं, मल्लिका को इंडस्ट्री में सही मायनों में पहचान मिली थी फिल्म ‘ख़्वाहिश’ से, यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसमें मल्लिका ने एक के बाद एक 17 किसिंग सीन्स देकर सबको चौंका दिया था.



ख़्वाहिश की रिलीज के बाद मल्लिका जैसे रातों रात स्टार बन चुकी थीं. मल्लिका की पॉपुलैरिटी को देखते हुए महेश भट्ट कैम्प ने उन्हें फिल्म ‘मर्डर’ ऑफर की जिसमें मल्लिका के साथ इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में भी मल्लिका के बोल्ड अवतार को जमकर भुनाया गया था साथ ही यह फिल्म एक म्यूजिकल हिट भी साबित हुई थी. बहरहाल, मल्लिका ने इसके बाद कई बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आज़माया लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल सकी.