Mallika Sherawat ने कहा, बोल्ड सीन के लिए एक्ट्रेस से ही सवाल किए जाते हैं, कोई हीरो से कुछ क्यों नहीं पूछता?
इस इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने यह भी माना कि अब समाज बदल रहा है और चीज़ें पहले से बेहतर होना शुरू हो गई हैं.
![Mallika Sherawat ने कहा, बोल्ड सीन के लिए एक्ट्रेस से ही सवाल किए जाते हैं, कोई हीरो से कुछ क्यों नहीं पूछता? Mallika Sherawat has said that her male co-stars were never pulled up for doing bold scenes like her Mallika Sherawat ने कहा, बोल्ड सीन के लिए एक्ट्रेस से ही सवाल किए जाते हैं, कोई हीरो से कुछ क्यों नहीं पूछता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/2d1e0164a708afc000886fd841860ca7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mallika Sherawat on bold scenes: बॉलीवुड में अपनी बोल्ड छवि के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. मल्लिका ने इस इंटरव्यू में ‘पुरुषवादी सोच’ की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. एक्ट्रेस ने सवाल किया है कि बोल्ड सीन सिर्फ महिला ही नहीं बल्कि पुरुष भी देता है लेकिन बात हमेशा महिला की ही होती है, बुरा उसे ही बनाया जाता है जबकि पुरुष को क्लीन चिट मिल जाती है. इस इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने यह भी माना कि अब समाज बदल रहा है और चीज़ें पहले से बेहतर होना शुरू हो गई हैं.
मल्लिका की मानें तो महिलाएं सिर्फ भारत में ही पुरुषवादी सोच का शिकार नही हो रहीं बल्कि दुनियाभर में यही हाल है. एक्ट्रेस मीडिया के एक ख़ास धड़े से भी नाराज़ नज़र आई हैं. मल्लिका ने इंटरव्यू के दौरान साफ़ कहा कि पुरुषों को उनसे कम दिक्कत थी लेकिन कुछ महिला पत्रकारों को पता नहीं उनसे क्या समस्या थी जो वो हाथ धोकर उनके पीछे ही पड़ गई थीं. एक्ट्रेस ने यह भी माना कि उन्हें लेकर छापी जा रहीं बेसिरपैर की बातों से परेशान होकर ही वो देश छोड़ कुछ समय के लिए ब्रेक पर विदेश चली गई थीं.
मल्लिका ने यह भी कहा कि अब वक्त पहले जैसा नहीं है और मीडिया पहले की तुलना में काफी सपोर्टिव है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि बदलते समय के साथ बोल्डनेस की परिभाषा भी बदल रही है. मल्लिका की मानें तो अब फ्रंटल न्यूडिटी को आर्टिस्टिक माना जाता है. आपको बता दें कि खुद मल्लिका शेरावत को फिल्मों में आने से पहले अपने घर वालों के विरोध का सामना करना पड़ा था. बात यहां तक बिगड़ गई थी कि एक्ट्रेस ने अपने पिछले नाम रीमा लांबा को बदलकर मल्लिका शेरावत कर लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)