जब खाना छोड़कर मिलने आए थे Shahrukh Khan, Squad एक्ट्रेस Malvika Raaj ने Kabhi Khushi Kabhie Gham के सेट के बारे में बताई ये बात
Squard Actress Malvika Raaj Interview: मालविका ने K3G के दिनों को याद करते हुए बताया,''मैं उस वक्त बहुत छोटी थी, मुझे पता भी नहीं था शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन के साथ काम करना क्या होता है?
Squard Actress Malvika Raaj Interview: बॉलीवुड की सदाबहार फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gham) में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाकर जिस चाइल्ड एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया था. अब वही मासूम सी छोटी सी 'पू' बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री करने जा रही हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मालविका राज की, जो जल्द ही ZEE5 की ओरिजनल फिल्म 'स्क्वाड' (Squad) से लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर कई सारी बातें की हैं, साथ ही 'कभी खुशी कभी गम' के सेट पर शाहरुख खान से जुड़े कुछ खुलासे भी किए हैं.
मालविका ने K3G में अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए बताया,''मैं उस वक्त बहुत छोटी थी, मुझे उस वक्त पता भी नहीं था कि कितना अमेजिंग एक्सपीरियंस होता है शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स के साथ काम करना. मैंने उस वक्त इसे ऐसे लिया जैसे ठीक हैं, मैं इसका एक हिस्सा हूं और ऐसा इसीलिए क्योंकि उनलोगों ने मुझे ये यकीन दिला दिया था. हमेशा अच्छे लोगों के बीच में रहना कितना जरूरी होता है ये मुझे उस सेट ने सिखाया था, जो मैं हमेशा अपने साथ रखती हूं. उन लोगों का बड़ा पॉजिटिव व्यवहार था कि कोई भी सेट में स्मार्ट नहीं है, सब बराबर है.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए मालविका ने बताया,'' मुझे याद है कि एक बार हम सब सेट पर साथ में लंच करने के लिए बैठे थे, वहां शाहरुख खान सर भी थे. मैं आई तो उन्होंने वाकई अपना खाना छोड़ खड़े हो गए और मुझसे मिलने आ गए. उस चीज ने मुझे बहुत सेंटी कर दिया था, इसीलिए वो पल मुझे आज तक याद है. लोग आम तौर पर ऐसा नहीं करते लेकिन शाहरुख सर तो शाहरुख सर हैं, वो वाकई बहुत अच्छे हैं.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
स्क्वाड के डायरेक्टर के बारे में मालविका ने बताया कि उनका नाम किसी म्यूचल फ्रेंड ने सजेस्ट किया था. फिल्म एक्शन फिल्म थी, जो उनके लिए नया था. लेकिन उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिया और लीड रोल के लिए चुनी गईं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शूटिंग के दिनों के याद करते हुए मालविका ने बताया कि कैसे ये पूरी फिल्म कोविड पैंडमिक के दौरान हुई. फिल्म थिएटर में रिलीज होनी थी लेकिन कोविड की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का प्लान हो पाया. मालविका के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के लिए टीम को बेलारूस जाना पड़ा था, वो भी 2 बार. इस दौरान उन्हें कोरोना भी हो गया था. शूटिंग में क्रू मेंबर्स का हर 2 घंटे में कोविड टेस्ट होता था. मालविका ने बताया ये एक्शन फिल्म उनके लिए वाकई काफी चैलेंजिंग था. लेकिन यही उनकी जर्नी को मजबूत करेगा.
बता दें इस फिल्म में मालविका राज के साथ मशहूर एक्टर डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा भी डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स और वॉर की कहानी है. जिसके सेंटर में एक लड़की है, जिसने अपनी सभी परिचितों को खो दिया है.