एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prem Nazir: इस एक्टर ने 130 फिल्मों में किया था एक ही हीरोइन के साथ काम, साल भर में आती थीं 30-30 फिल्में!
Superstar Prem Nazir: प्रेम नजीर (Prem Nazir) अपने बेहतरीन अभिनय और दरियादिली से मलयालम सिनेमा का सुनहरा दौर लेकर आए.
Prem Nazir Life Facts: 700 से ज्यादा फिल्मों में लीड रोल, 40 फिल्मों में डबल रोल, एक ही हीरोइन के साथ 130 फिल्में करने का बड़ा रिकॉर्ड. ये हैं प्रेम नजीर (Prem Nazir) जो अपने बेहतरीन अभिनय और दरियादिली से मलयालम सिनेमा का सुनहरा दौर लेकर आए. इन्होंने अपने 39 सालों के करियर में सिनेमा से जुड़े ऐसे रिकॉर्ड तोड़े जो सुनने में लगभग असंभव लगते हैं. 1951 में फिल्मों में आए प्रेम नजीर चंद सालों में ही मलयालम सुपरस्टार बन गए. इन्हें हर फिल्ममेकर फिल्मों में लेता था.
नतीजा कि इनकी हर साल करीब 15-20 फिल्में रिलीज होती थीं. साल 1973 और 1977 में इनकी 30-30 फिल्में रिलीज हुईं, वहीं 1979 में इनकी एक साल में सबसे ज्यादा 39 फिल्में आईं. इन्होंने एक्ट्रेस शीला (Sheela) के साथ करीब 130 फिल्मों में काम कर लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
वहीं सबसे ज्यादा 40 फिल्मों में डबल रोल निभाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के पास है. मलायलम के सुपरस्टारडम वाले प्रेम का निधन 16 जनवरी 1989 में हुआ था. दरअसल प्रेम अपने दोस्त की मदद के लिए उनकी पॉलिटिकल रैली का हिस्सा बने थे. ना समय पर खाना मिला ना केयर. डायबिटिक थे तो काफी बीमार पड़ गए. हालत गंभीर हुई तो इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जैसे ही इनके एडिमट होने की खबरें आईं तो इन्हें देखने वाले फैंस का जनसैलाब आ गया.
अस्पताल पहुंचने वाले फैंस में एक शख्स ऐसा भी था जिसे खसरा यानी मीजल्स थे. वो शख्स नहाकर प्रेम से मिलने पहुंचा था, लेकिन नहाने से खसरा का इन्फेक्शन और बढ़ जाता है. नतीजा ये हुआ कि संपर्क में आने से प्रेम भी खसरा का शिकार हो गए. इलाज के लिए विदेश से दवाई मंगवाई लेकिन इनकी जान नहीं बच सकी. 16 जनवरी 1989 में आखिरकार मलयालम सिनेमा का स्वर्ण युग लाने वाले प्रेम नजीर दुनिया से रुख्सत हो गए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement