Mammootty Birthday: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) आज 71 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 7 सितंबर 1951 को केरला के चैंपू गांव में जन्में ममूटी के पिता चावल का बिजनेस करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ थीं. 6 भाई-बहनों के साथ उनकी स्कूली पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई. स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने वकालत करने का फैसला किया और गवर्मेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की. उन्होंने 2 साल लॉ की प्रैक्टिस भी की लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.


उन्होंने एक्टिंग का रुख कर लिया. 1971 में पहली बार फिल्म अनुभावंगाल पालीचाकल में काम मिला. इस फिल्म में वो एक जूनियर आर्टिस्ट थे. इस दौरान ममूटी थिएटर से जुड़े रहे. फिर उन्हें 1979 में पहली बार लीड रोल करने का मौका मिला फिल्म देवलोकम में, पर ये फिल्म कभी पूरी ही नहीं हो पाई. इसके बाद 1980 में आई फिल्म विकानुंदू स्वपनन्गल में पहली बार अपने रोल का क्रेडिट दिया गया. उनका करियर काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा था.




1981 में आई फिल्म मुन्नेट्टम उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. साथ ही ये पहली बार था जब ममूटी लीड एक्टर के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और यहीं से ममूटी के करियर की धीमी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली. ममूटी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, इंग्लिश और कन्नड़ जैसी 6 भाषाओं में 400 फिल्मों में काम किया है. ममूटी एकमात्र मलयालम एक्टर हैं जिन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया है.




साथ ही भारत सरकार उन्हें फिल्मों में उनके योगदान के लिए 1998 में पद्मश्री से सम्मानित कर चुकी है. 7 केरला स्टेट अवॉर्ड और 13 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी ममूटी के नाम हैं. ममूटी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने साल 1983 से 1986 के बीच 120 फिल्मों में काम कर लिया था. 1986 में तो ममूटी की 34 फिल्में रिलीज हुई थीं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं उन्हें टॉलीवुड के अबांनी के नाम से भी जाना जाता है. उनके पास 210 करोड़ की प्रॉपर्टी और 369 कारों का कलेक्शन है. आखिरी बार वो 2021 में आई फिल्म एजेंट में नजर आए थे.