दिवंगत राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी आखिरकार दो दशकों के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों एक स्क्रिप्ट पढ़ रही है और जल्द ही तय करेगी कि कौन-सा प्रोजेक्ट उनकी वापसी के लिए सही रहेगा.


मंदाकिनी के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मंदाकिनी सच में वापसी कर रही हैं और इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ रही है और नैरेनशन के बुलाया जा रहा है. वह वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रोजेक्ट में सेंट्रल कैरेक्टर निभाना चाहती हैं."


केंद्रीय भूमिका निभाना चाहती हैं मंदाकिनी


मंदाकिनी के भाई भानु ने ही उन्हें एक्टिंग में वापसी के लिए राजी किया था. भानू ने कहा, "जब वह कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडालों में घूम रही थीं, तो मैंने देखा कि उनकी अभी भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि उन्हें फिर से एक्टिंग शुरू करनी चाहिए. उन्हें 'छोटी सरदानी' नाम के टीवी शो में सेंट्रल कैरेटक्टर का ऑफर मिला था, जिसे मंदाकिनी ने मना कर दिया, लेकिन उन्होंने इस किरदार  के लिए अनीता राज का नाम सजेस्ट किया था."


अच्छे प्रोजेक्ट को करेंगी सिलेक्ट


मंदाकिनी के मैनेजर ने यह भी खुलासा किया कि मंदाकिनी ने बाद में मीडिया के साथ बातचीत करने की भी इच्छा जताई है, क्योंकि अभी वह अपने कमबैक प्रोजेक्ट की सिलेक्ट करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह बॉलीवुड में वापसी के लिए सबसे अच्छा प्रोजेक्ट चुने.


आखिरी बार बंगाली फिल्म में किया था काम


मंदाकिनी की आखिरी फिल्म बंगाली में थी जिसका टाइटल 'से अमर प्रेम' था जो 2002 में रिलीज हुई थी. 17 साल के करियर में उन्होंने 48 फिल्मों में काम किया. उन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मों के अलावा कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया.


ये भी पढ़ें-


Happy Birthday Katrina Kaif: फ्लॉप डेब्यू से लेकर Highest Paid एक्ट्रेस तक, ऐसा रहा है कैटरीना कैफ का फिल्मी सफर


Cannes 2021: बेहद बोल्ड ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर पहुंच गईं बैला हदीद, यहां देखिए तस्वीरें