Mandakini Life: 80 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं मंदाकिनी (Mandakini) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही कमबैक कर सकती हैं और कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स से संपर्क में हैं. आपको बता दें कि मंदाकिनी का असली नाम ‘यास्मीन जोसफ’ था. एक्ट्रेस का जन्म मेरठ में एक एंग्लो इंडियन परिवार में हुआ था. मंदाकिनी की मां इंडियन जबकि पिता ब्रिटिश नागरिक थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी को फिल्मों में आने से पहले अच्छा-ख़ासा स्ट्रगल करना पड़ा था. कहते हैं कि मंदाकिनी को तीन-तीन फिल्ममेकर्स द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था.
इसके बाद मंदाकिनी पर फिल्ममेकर रंजीत विर्क की नज़र पड़ी और उन्होंने ही एक्ट्रेस का नाम ‘यास्मीन जोसफ’ से बदलकर मंदाकिनी रखा था. रंजीत फिल्म ‘मजलूम’ से मंदाकिनी को लॉन्च करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही राज कपूर साहब की नज़र मंदाकिनी पर पड़ गई. मंदाकिनी उस समय कोई 22 साल की थीं, राज कपूर ने एक्ट्रेस को देखते ही अपनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में लीड एक्ट्रेस ले लिया. साल 1985 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय की सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी.
इस फिल्म की सफलता ने मंदाकिनी को रातों रात एक बड़ा स्टार बना दिया था. मंदाकिनी ने इसके बाद कई अन्य फ़िल्में जैसे डांस-डांस, कहां है कानून, प्यार करके देखो आदि में काम किया था.आपको बता दें कि एक समय एक्ट्रेस मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम तक के साथ जुड़ चुका है. बहरहाल एक्ट्रेस ने साल 1990 में एक बौद्ध मौंक डॉ. कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी.
शादी के कुछ सालों बाद सन 1996 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. आपको बता दें कि मंदाकिनी अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सोशल मीडिया के जरिए पहली बार मंदाकिनी की इतनी सारी फैमिली फोटोज सामने आई हैं जिन्हें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह बॉलीवुड से दूर होकर अपनी फैमिली लाइफ में काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:
60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें