26 साल बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी करेंगी मंदाकिनी, म्यूजिक वीडियो के जरिए करेंगी कमबैक
मंदाकिनी ने 1996 में फिल्मों की दुनिया छोड़ दी थी. वह जब फ़िल्मी दुनिया में आईं तो फिल्म राम तेरी गंगा मैली के जरिए उन्होंने जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी लंबे समय से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन अब वह वापसी करने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदाकिनी एक म्यूजिक वीडियो के जरिए वापसी करने जा रही हैं जिसमें उनके बेटे रब्बिल ठाकुर भी नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में मंदाकिनी को ऑन बोर्ड लाने वाले डायरेक्टर साजन अग्रवाल ने कहा, मंदाकिनी मेरे होम टाउन मेरठ से ही हैं. साथ ही यह जो म्यूजिक वीडियो है, इसमें एक मां की कहानी है. गाने के बोल मां ओ मां हैं. इस गाने से मेरा बेटा भी डेब्यू कर रहा है और मंदाकिनी को डायरेक्ट करके मेरा सपना पूरा हो रहा है. मंदाकिनी भी अपने कमबैक से खुश हैं.
उन्होंने कहा, मां ओ मां एक खूबसूरत गाना है और मैं इसे सुनते ही इम्प्रेस हो गई. खास बात ये है कि मेरा बेटा इसमें लीड प्ले कर रहा है. हम इस महीने के अंत तक गाने की शूटिंग शुरू कर देंगे.
आपको बता दें कि मंदाकिनी ने 1996 में फिल्मों की दुनिया छोड़ दी थी. वह जब फ़िल्मी दुनिया में आईं तो फिल्म राम तेरी गंगा मैली के जरिए उन्होंने जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद आई मंदाकिनी की फिल्मों ने सफलता का स्वाद नहीं चखा जिससे एक्ट्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ा.
इसी समय उनका नाम विवादों में तब आया जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ मैच देखते हुए उनकी एक फोटो वायरल हो गई. मंदाकिनी का नाम दाउद से जुड़ने लग गया और यही बात उनके करियर पर भारी पड़ने लगी. आखिरकार एक बुद्ध मोंक रिनपोचे ठाकुर से शादी कर मंदाकिनी फ़िल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
ये भी पढ़ें:- Lock Upp: कंटेस्टेंट ने प्रिंस नरूला को मारा नोरा फतेही के नाम का ताना तो बौखलाए एक्टर, ऐसे किया रिएक्ट
ये भी पढ़ें:- डेब्यू करने से पहले पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा के सामने रख दी थी ये शर्त, एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानें कुछ अनसुनी बातें