Raj Kaushal Death: मंदिरा बेदी के पति की मौत से पहले उस रात क्या हुआ था, सुलेमान मर्चेंट ने बताया पूरा वाकया
बुधवार को मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस पर संगीतकार सुलेमान मर्चेंट ने कहा, मंदिरा राज कौशल को अस्पताल लेकर जाने ही वाली थी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
मंदिरा के पति राज कौशल की बुधवार को मौत हो गई. इससे पूरा बॉलीवुड सदमे में है. करीब 4 बजकर 30 मिनट पर राज कौशल को हार्ट अटैक आया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. राज सिर्फ 49 साल के थे और शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ्य थे.
इससे पहले उन्होंने रविवार को ही जहीर खान, सागारिका घाटगे, आशीष चौधरी, समिता बांगरगी, नेहा धूपिया और अंगद बेदी संग पार्टी की थी.
इस पूरे मामले पर संगीतकार सुलेमान मर्चेंट ने इस घटना की पूरी कहानी बताई है. सुलेमान राज कौशल के दोस्त हैं और उनसे गहरी दोस्ती थी. सुलेमान मर्चेंट अपनी पत्नी रेशमा मर्चेंट के साथ बुधवार शाम को मंदिरा बेदी के घर पर पहुंचे थे.
अस्पताल जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे राज कौशल
सुलेमान मर्चेंट ने बताया कि मंगलवार शाम को राज कौशल कुछ बीमार हो गए. उन्हें लगा कि ये एसिडिटी है. उन्होंने एंटासिड टैबलेट ले ली. सुबह करीब 4 बजे राज को ज्यादा बेचैनी महसूस होने लगी. यह बात राज ने अपनी पत्नी मंदिरा को बताया. उन्होंने कहा कि शायद उसे हार्ट अटैक आ रहा है.
मंदिरा ने तुरंत मदद के लिए आशीष चौधरी को फोन कर बुलाया. दोनों ने राज को अस्पताल ले जाने के लिए कार में बिठाया, लेकिन वे बेहोश हो रहे थे. सुलेमान ने कहा, मेरे ख्याल से आशीष और मंदिरा राज को लीलावती अस्पताल ले जाना चाहते थे. लेकिन, अगले 5-10 मिनट में ही उन्हें एहसास हो गया कि अब देर हो चुकी है.
सुलेमान ने कहा, मुझे लगता है कि जब उन्हें जब अस्पताल ले जा रहे थे तभी उनका निधन हो चुका था. लेकिन अगले 5-10 में महसूस किया कि उनकी पल्स नहीं है. इससे पहले की डॉक्टर के पास पहुंचते, बहुत देर हो चुकी थी.
30 साल में पहली बार आया था हार्ट अटैक
सुलेमान मर्चेंट ने बताया कि राज कौशल को सबसे पहले 30-32 की उम्र में हार्ट अटैक आया था. इसके बाद से ही राज की तबीयत को लेकर मंदिरा काफी सतर्क रहती थी और हर बात का ध्यान रखती थी.
राज की तबीयत में भी उस हार्ट अटैक के बाद से सुधार था. सुलेमान मर्चेंट ने कहा, ''मैंने अपने 25 साल पुराने दोस्त को खो दिया, इससे बड़ा सदमा मेरे लिए क्या होगा. मैं राज को उस वक्त से जानता था, जब वो फिल्म 'दस' के सेट पर मुकुल आनंद को असिस्ट करते थे. कोरोना महामारी के दौरान मैं कुछ महीने पहले ही राज और मंदिरा से मिलने उनके घर भी गया था. उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' के लिए मैंने और सलीम ने ही म्यूजिक दिया था.''
ये भी पढ़ें-
रणवीर सिंह के गुच्ची फोटोशूट पर बन रहे हैं धांसू मीम, यूजर्स ने एक्टर को बताया ये मुगल शासक
कैसे हुई थी Kareena Kapoor और Sara Ali Khan की पहली मुलाकात, अपनी मां के साथ आईं थीं सारा