पति Raj Kaushal की मौत के बाद बोलीं Mandira Bedi, 'अब नई शुरुआत करने का समय आ गया है'
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) खुद को पॉजिटिव फील करवा रही हैं और फ्रेश एनर्जी से वापस एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
![पति Raj Kaushal की मौत के बाद बोलीं Mandira Bedi, 'अब नई शुरुआत करने का समय आ गया है' Mandira Bedi says it’s time to begin again in new post after Raj Kaushal death पति Raj Kaushal की मौत के बाद बोलीं Mandira Bedi, 'अब नई शुरुआत करने का समय आ गया है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/ab5f01b391bc1d123ac6f33c463f67b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mandira Bedi set to begin again: पिछले महीने एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. दरअसल, एक्ट्रेस के पति फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. राज के गुजरने के महीनेभर बाद खुद को संभालते हुए एक्ट्रेस अब वापस अपनी ज़िदगी को पटरी पर लाने की तैयारी कर रहीं हैं. इसके लिए मंदिरा खुद को पॉजिटिव फील करवा रही हैं और फ्रेश एनर्जी से वापस एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ रही हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.मंदिरा बेदी ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘मैं योग्य हूं, मैं केपेबल हूं, लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं स्ट्रांग हूं’. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में मंदिरा लिखती हैं, ‘फिर से नई शुरुआत करने का समय आ चुका है’. आपको बता दें कि मंदिरा ने जो लिखा है वो उनके डेली अफ़र्मेशन का हिस्सा है. इससे पहले मंदिरा ने एक पोस्ट के जरिए अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया था और उनसे मिले प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा था.
राज और मंदिरा के दोस्त, रोहित रॉय ने राज की मौत की जानकारी मीडिया में दी थी. रोहित ने बताया था कि फिल्ममेकर को हार्टअटैक आया था और उस वक्त राज घर पर ही मौजूद थे जब तक उन्हें मेडिकल हेल्प मिलती सबकुछ ख़त्म हो चुका था. वहीं, राज के दोस्त सुलेमान मर्चेंट ने बताया था कि, ‘राज ने मंदिरा को सुबह सुबह 4 बजे के आस-पास बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. मंदिरा ने फ़ौरन एक्टर आशीष चौधरी को बुलाया और यह लोग कार से ही राज को अस्पताल लेकर निकले, हालांकि अगले 5-10 मिनट में ही इन्हें समझ आ गया था कि राज की पल्स नहीं चल रहीं है. जब तक ये अस्पताल पहुंचते राज की मौत हो चुकी थी.’
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)