मल्टी-टैलेंटेड कलाकार मनीष पॉल (Manish Paul) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ आने वाले शो के बारे में संकेत देते हैं. जी हां, मनीष पॉल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.





अमिताभ बच्चन के फैन देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. ये ही नहीं इंडस्ट्री में भी उनके कई फैन्स हैं. इन्हीं में से एक फैन एक्टर और होस्ट मनीष पॉल भी हैं. मनीष, बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं. तो ऐसे में वो बिग बी से मिलने का कोई भी मौका नहीं गंवाते.





हाल ही में एक शूट के दौरान जब मनीष को पता चला क‍ि अमिताभ भी वहीं नजदीक में कौन बनेगा करोड़पति की शूट‍िंग कर रहे हैं तो मनीष उनसे मिलने केबीसी के सेट पर पहुंच गए. मनीष ने कहा- 'अमित सर से मिलना हर बार एक बहुत खुशनुमा एहसास होता है, उनके जैसे लेजेंड के सामने एक जादुई ऑरा होता है. तो जब भी मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है तो मैं उसे खुले हाथों से लपक लेता हूं.’





मनीष पॉल आगे कहते है कि, ‘लॉकडाउन में मुझे उनसे मिलने का मौका नहीं मिला तो इसल‍िए जब मुझे पता चला क‍ि वे यहीं मेरे शो के पास में केबीसी की शूट‍िंग कर रहे हैं, मैंने उस अवसर को हाथ से जाने नहीं दिया और ब्रेक में उनसे मिलने चला गया'.





मनीष ने कहा- 'पैन्डेमिक सिचुएशन के कारण हम सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं. खासकर अमित सर की हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखते हुए, मैं उन्हें गले लगाना या उनके पैर छू नहीं पाया जिसका मुझे अफसोस है. खैर, उनसे बस मिलकर ही बेहद अच्छा अनुभव होता है'.