मणिकर्णिका फ़िल्म के सह-निर्देशक ने kangana Ranaut को घेरा, जानिए क्या बोले
मणिकर्णिका के सह-निर्देशक कृष ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म से अपने हटने के विवाद को लेकर बात की है.
बॉलीवुड के डायरेक्टर कृष ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी को छीनने का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान कृष ने कहा कि फिल्म से उन्हें हटा दिया गया था. बाद में कंगना ने इसके कई अहम हिस्सों को फिर से शूट करने का दावा किया. जिसके लिए उन्होंने सह-निर्देशक का क्रेडिट लिया.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद पैचवर्क में निर्देशक कृष मौजूद नहीं थे. उस समय कृष NTR की बायोपिक फिल्म का काम शुरू करना था. जिसकी सारी जिम्मेदारी कंगना ने उठाई थी.
अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,'' साल 2019 में कंगना के साथ फिल्म की शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा शूट कर लिया था. कंगना ने फिल्म का बहुत ही कम पार्ट शूट करवाया था. मैंने एक गाना बस शूट नहीं किया था . मैंने उसका एंट्री सीन शूट नहीं किया था. कंगना ने मुझे बताया कि ज़ी स्टूडियो को पसंद नहीं आया जो मैंनें बनाया है. उन्होंने कहा कि ये एक भोजपुरी फिल्म की तरह लग रहा था. मैं हंसा. लोग मेरे पिछले काम को जानते हैं.''
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कंगना ने 45 दिनों तक फिल्म की शूटिंग को संभाला था. जिसमें कई महत्वपूर्ण दृष्यों का पुनर्फिल्मांकन भी शामिल था.'