बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही Manisha Koirala की लाइफ, महज 2 साल में टूट गई थी शादी!
Manisha Koirala Facts: मनीषा ने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था, वो डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए.
![बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही Manisha Koirala की लाइफ, महज 2 साल में टूट गई थी शादी! Manisha Koirala Birthday: Know interesting facts about the actor बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही Manisha Koirala की लाइफ, महज 2 साल में टूट गई थी शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/16/68ba9c81d746f311a200a7b7a49511701660619138050145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Koirala Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. मनीषा 90 के दशक में बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं. उनकी खूबसूरती की मिसाल आज भी दी जाती है. मनीषा का जन्म नेपाल के राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का नाम सुषमा है. मनीषा ने कभी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था, वो डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन मॉडलिंग ने उनके लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए.
मनीषा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में आई नेपाली फिल्म फेरी भेटौला से की थी. उन्होंने अपना करियर बनाने में कभी परिवार के स्टेट्स सहारा नहीं लिया था और अपने दम पर ही करियर के रास्ते बनाए. मनीषा को बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक सुभाष घई (Subhash Ghai) ने दिया. 1991 में आई फिल्म सौदागर ने मनीषा को बॉलीवुड में जगह दिलाने का काम किया. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती और टैलेंट देखकर फिल्ममेकर्स ने उन्हें अन्य कई फिल्मों के प्रपोज़ल दे डाले.
इसके बाद मनीषा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अकेले हम अकेले तुम, अग्निसाक्षी, बॉम्बे, खामोशी, दिल से और मन जैसी हिट फिल्मों में काम किया. मनीषा की निजी ज़िंदगी भी सुर्खियों में रही. उनका नाम नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ जुड़ा लेकिन मनीषा ने फिर नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल (Samrat Dahal) से शादी करके सबको चौंका दिया.
यह शादी केवल दो साल ही टिक पाई और फिर दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक के कुछ सालों बाद मनीषा को ओवेरियन कैंसर हो गया. कई साल कैंसर से जूझने के दौरान मनीषा ने काफी बुरा दौर देखा लेकिन फिर कैंसर फ्री हो गईं. उन्होंने न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग की भी डिग्री ली है और पैसा वसूल नाम की फिल्म भी बनाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)