Manisha Koirala Post About Fight With Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी किसी विवाद के कारण कभी अपने बेबाक बयान को लेकर. इसी बीच सोशल मीडिया पर मनीषा कोइराला ने एक पोस्ट (Manisha Koirala Post) शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल अपने पोस्ट के जरिए मनीषा ने कैंसर (Manisha Cancer) के इलाज के दौरान कठिन दौर से गुजरने की जर्नी को शेयर किया है. राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर मनीषा ने अपने इलाज के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और बीमारी से जान गंवाने वालों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है.


अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने लिखा है, 'इस राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर मैं आप सभी लोगों को शुभकामनाएं देती हूं और जो लोग इन दिनों कैंसर के इलाज के कठिन दौर से गुजर रहे हैं, उन सभी को ढेर सारा प्यार और सफलता. मैं जानती हूं ये यात्रा बहुत ही ज्यादा कठिन है, लेकिन आप उन सबसे ज्यादा कठिन हैं. जो इसके आगे झुक गए मैं उन लोगों को सम्मान देना चाहती हूं और जिन्होंने इस जंग को जीत लिया उनके साथ सेलिब्रेट करना चाहती हूं.'






अपने पोस्ट में मनीषा ने लिखा, 'इस बीमारी के बारे में हमें जागरूकता फैलानी चाहिए और सभी कहानियों को जो आशा से भरी है उसे बार-बार बताने की जरूरत है. ऐसे में हमें अपने और दुनिया के प्रति दयालु बनने की बहुत ज्यादा जरूरत है. सभी के स्वास्थ्य और भलाई के लिए मैं प्रार्थना करती हूं. धन्यवाद.'


अपने पोस्ट में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala Post) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अस्पताल के बिस्तर पर आराम करती हुई और अपने परिवार के संग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. साल 2012 में मनीषा कोइराला को ओवेरियन कैंसर ने जकड़ लिया था. इस बीमारी से मनीषा कोइराला ने लंबी जंग लड़ी थी और साल 2015 में मुक्ति पा ली थी. इलाज के मनीषा कोइराला छह महीने तक अमेरिका में रही थीं.


ये भी पढ़ें...


Katrina Kaif और Vicky Kaushal का दिवाली के दिन हुआ रोका? इस डायरेक्टर के घर पर हुआ फंक्शन!


WTT Contender Tournament: Manika Batra और Archana Kamath ने जीता खिताब, Anupam Kher ने दी बधाई