Manisha Koirala vs Urmila Matondkar: एक को तलाक ने दिया दर्द तो एक का अफेयर ने कर दिया करियर बर्बाद
2012 में तलाक के बाद ही मनीषा को ओवेरियन कैंसर हो गया और वो लंबे समय तक इससे जूझती रहीं. वहीं, उर्मिला ने अपने करियर में सबसे ज्यादा राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया और वह दूसरे फिल्ममेकर्स के ऑफर्स ठुकराती रहीं.
![Manisha Koirala vs Urmila Matondkar: एक को तलाक ने दिया दर्द तो एक का अफेयर ने कर दिया करियर बर्बाद Manisha Koirala vs Urmila Matondkar: know career and personal life facts about the actresses Manisha Koirala vs Urmila Matondkar: एक को तलाक ने दिया दर्द तो एक का अफेयर ने कर दिया करियर बर्बाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/9916f377f4e7a4fe1b715a84457cf7c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
90 के दशक में बॉलीवुड में कई बोल्ड और बिंदास अभिनेत्रियों ने जगह बनाई थी जिनमें मनीषा कोईराला और उर्मिला मोतोंडकर जैसी टैलेंटेड अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं. बात पहले मनीषा की करें तो उन्होंने 1991 में आई फिल्म सौदागर से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इसके बाद वह 1942: ए लव स्टोरी, अग्नि साक्षी, बॉम्बे, गुप्त,दिल से जैसी फिल्मों में नज़र आईं जिन्हें सक्सेस मिली.2010 में मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली थी लेकिन ये दो साल में टूट गई.2012 में तलाक के बाद ही मनीषा को ओवेरियन कैंसर हो गया और लंबे समय तक इससे जूझती रहीं.
वहीं बात उर्मिला की करें तो 1983 में फिल्म 'मासूम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने फिल्म नरसिम्हा में बतौर एक्ट्रेस अपना डेब्यू किया. उर्मिला को बतौर हीरोइन फिल्म रंगीला ने बॉलीवुड में स्थापित किया. इसके बाद वह जुदाई, सत्या, कौन, प्यार तूने क्या किया, भूत, एक हसीना थी जैसी फिल्मों में काम किया. उर्मिला ने अपने करियर में सबसे ज्यादा राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया और वह दूसरे फिल्ममेकर्स के ऑफर्स ठुकराती रहीं.
यही वजह है कि एक समय ऐसा आया जब उर्मिला को दूसरे फिल्ममेकर्स की फ़िल्में मिलना बंद हो गईं और उन्हें काम मिलना बंद हो गया.उधर रामू से उनके अफेयर के भी किस्से सुनने को मिले और उर्मिला का फ़िल्मी करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंचा जिसकी अपेक्षा की गई थी. 2016 में उर्मिला ने उम्र में कहीं छोटे मॉडल और बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी रचा ली थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)