Hindi Famous Writer Mannu Bhandari Demised: सुप्रसिद्ध कहानीकार और आपका बंटी, महाभोज, एक इंच मुस्कान जैसे लोकप्रिय उपन्यास लिखनेवाली मन्नू भंडारी (Mannu Bhandari) का निधन हो गया. वे 90 साल की थीं. उल्लेखनीय है कि उनकी एक लोकप्रिय कहानी 'यही सच है' पर बासु चटर्जी ने फिल्म 'रजनीगंधा' बनाई थी. 1974 में रिलीज हुई इस हिट फिल्म में अमोल पालेकर, विद्या सिन्हा और दिनेश ठाकुर ने अहम भूमिकाएं निभाईं थीं. हालांकि उनका निधन कैसे हुआ है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन जबसे ये खबर सामने आई है सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लग चुका है.


हिंदी साहित्य को मन्नू भंडारी ने बहुत सारी बेहतरीन कहानियां और उपन्नास दिए थे. मन्नू भंडाली ने एक कहानी लिखी थी 'यही सच है' पर साल 1974 में बासु चैटर्जी ने 'रजनीगंधा' नाम से फिल्म बनाई थी. मन्नू भंडारी की सबसे प्रसिद्ध कृति है 'आपका बंटी'. मन्नू भंडारी का जन्म साल 1931 में 3 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुआ था. उनकी शादी सुप्रसिद्ध साहित्यकार राजेंंद्र यादव के संग हुई थी. बचपन में मन्नी को महेंद्र कुमारी (Mahendra Kumari) के नाम से जाना जाता था.


लेकिन लेखनी के दौरान उन्होंने अपना नाम मन्नू चुना. इस नाम को चुनने के पीछे उनकी एक वजह ये भी थी कि हर कोई बचपन में उन्हें इसी नाम से बुलाया करते थे. अपने जीवन काल में वो मन्नू भंडारी के नाम से ही पॉपुलर रहीं. मन्नू भंडारी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज में लंबे समय तक प्रोफेसर के तौर पर कार्य किया था. बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं मन्नू भंडारी. 5 कहानी संग्रह, 5 उपन्नयास, 2 नाटक और 3 बाल रचनाएं उनकी रचनाओं में प्रमुख है.


ये भी पढ़ें..


येलो आउटफिट में Rashami Desai ने बीच किनारे कराया ग्लैमरस फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश


''हिंदुस्तान का शेर आ रहा है'' हेवी डायलॉग्स के साथ Prithviraj का Teaser हुआ रिलीज, Akshay Kumar-Sanjay Dutt-Sonu Sood और Manushi Chillar की धमाकेदार एंट्री