Manoj Bajpayee 52nd Birthday Special: जब एक बार पंकज त्रिपाठी ने रख ली थी मनोज बाजपेयी की चप्पल, ये थी वजह
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों काम किया है. लोगों ने उनके द्वारा निभाए गए किरदार मुंहजुबानी याद हैं, लेकिन एक बार उनकी चप्पल पंकज त्रिपाठी ने रख ली थी, जानिए क्या वजह थी.
Manoj Bajpayee 52nd Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन इसका दूसरा सत्य ये भी है कि यहां कई एक्टर्स ने अपनी पहचान और टैलेंट के दम पर पहचान बनाई है. अभिनेता मनोज बाजपेयी भी एक ऐसे ही एक्टर हैं. बिहार में जन्मे मनोज बाजपेयी के लिए आसान नहीं था. मनोज बाजपेयी की एक्टिंग जितनी कमाल है उससे कई ज्यादा उनका संघर्ष रहा है, लेकिन उन्होंने कभी बड़ा एक्टर बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी.
मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी से जुड़ा एक शानदार किस्सा भी है. दरअसल मनोज बाजपेयी जब गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग कर रहे थे तो वो पटना के मौर्या होटल में रुके हुए थे और इसी होटल में तब पंकज त्रिपाठी किचन सुपरवाइजर थे. पंकज ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि उनके साथ में काम करने वाले लोगों ने बताया कि होटल में मनोज बाजपेयी आए हुए हैं. ये सुनकर पंकज हैरान हो गए क्योंकि वह उस दौरान थिएटर कर रहे थे.
पंकज त्रिपाठी ये किस्सा सुनाते हुए भावुक भी हो जाते हैं. पंकज ने बताया कि उन्होंने मनोज बाजपेयी की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जब मनोज बाजपेयी ने होटल से चेक-आउट किया तो वह अपनी चप्पल कमरे में ही भूल गए. ये देखकर होटल का सफाईकर्मी उस चप्पल को स्टोररूम में देने जा रहा था, लेकिन पंकज को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सफाईकर्मी से वह चप्पल ले ली. क्योंकि मैं एकलव्य की तरह उस चप्पल में मैं अपना पैर डाल दूंगा. इतना बोलते ही पकंज त्रिपाठी की आंखों से आंसू छलक उठते हैं.
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं और इस सपने को पूरा करने के लिए वह 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गए थे. वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ना चाहते थे, लेकिन चार अप्लाई करने के बाद भी उन्हें एडमिशन नहीं मिला और उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया. उन्होंने स्क्रीन डेब्यू साल 1994 में शेखर कपूर की
फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से किया. फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था, लेकिन वह यही से नोटिस हुए. इसके बाद तो उन्होंने 'सत्या', 'शूल' और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में अपनी परफोर्मेंस से सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली ने बेटी को डेडिकेट किया IPL 2021 का पहला अर्धशतक, वायरल हो रहा वीडियो