बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अभी मनोज बाजपेयी घर में ही क्वारंटीन हैं. हाल में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान उन्होंने कोरोना वायरस नियमों को फॉलो करने पर जोर दिया है.
मनोज बाजपेयी ने इस वर्चुअल इवेंट में कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से घर में क्वारंटीन हैं और वह संक्रमित हुए क्योंकि किसी और ने नियमों का पालन नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि प्रोडक्शन हाउस को भी सुनिश्चत करना चाहिए कि शूटिंग के दौरान हर कोई कोविड-19 नियमों का पालन करें. अभी सबकुछ सामान्य होने में वक्त लगेगा इसलिए एडजस्ट करें.
ठीक हो रहे हैं मनोज
हाल में मनोज बाजपेयी की टीम ने उनकी सेहत को लेकर एक बयान जारी किया था. इसमें कहा था,"मनोज बाजपेयी दवाइयों पर चल रहे हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं. वह घर में क्वारंटीन हैं और सभी सावधानियों को बरत रहे हैं." वहीं, संक्रमण होने के बाद भी टीम ने एक बयान जारी किया था.
डायरेक्टर से हुआ संक्रमण
इस बयान में कहा गया था,"डायरेक्टर के कोविड 19 का शिकार होने के बाद मनोज बाजपेयी ने भी अपना टेस्ट करवाया था, उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभिनेता और डायरेक्टर के कोविड संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है. फिलहाल एक्टर की तबीयत ठीक है, उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर कर लिया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं."
पिछले हफ्ते इन सेलेब्स को भी हुआ कोरोना
पिछले हफ्ते रणबीर कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, आशीष विद्यार्थी और संजय लीला भंसाली कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. रणबीर और संजय लीला भंसाली के लगातार टच में रहने वाली आलिया भट्ट ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
ये भी पढ़ें-ो
Kiara Advani ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, बोलीं- जिसके साथ वेकेशन पर गईं, उसे कर रही हूं डेट
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के बाद शौविक की जमानत को भी बॉम्बे हाईकोर्ट में दी चुनौती