67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों(67 National Film Awards) की घोषणा आज की गई जिसमें मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee)और साउथ एक्टर धनुष(Dhanush) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार(National Awards) से सम्मानित किया गया है. मनोज बाजपेयी को ये नेशनल अवॉर्ड भोसले फिल्म(bhonsle movie) के लिए तो वहीं धनुष को तमिल फिल्म असुरन(asuran movie) के लिए ये सम्मान दिया गया. वहीं बेस्ट फीचर फिल्म सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की छिछोरे(Chhichhore) चुनी गई है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है लेकिन इस फिल्म का बेस्ट फीचर फिल्म में आना उनकी बेहतरीन अदाकारी का उदाहरण है.


 


बेस्ट एक्ट्रेस बनीं कंगना रनौत


वहीं जहां बेस्ट एक्टर मनोज बाजपेयी और धनुष चुने गए तो वहीं कंगना रनौत को इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सम्मान से नवाज़ा गया है. उन्हें ये अवॉर्ड झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए दिया गया है. दोनो ही फिल्मों में कंगना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. और अब अवॉर्ड की घोषणा के बाद अभिनेत्री और भी ज्यादा खुश हैं. 



इन्हें भी मिला सम्मान


वहीं बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा और भी कई नाम छाए नेशनल अवॉर्ड में चमके हैं. इनमें केसरी के तेरी मिट्टी गाने के लिए बी प्राक को बेस्ट बेस्टर मेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - पल्लवी जोशी (ताशकंद फाइल्स के लिए), बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड बिरयानी के निर्देशक जोनाकी पोरुआ और लता भगवान कारे के निर्देशक पिकासो को दिया गया है. वहीं बेस्ट स्क्रीन प्ले (डॉयलॉग राइटर)  का अवॉर्ड विवेक रंजन अग्निहोत्री को ताशकंद फाइल फिल्म के लिए मिला है. आपको बता दें कि बीते साल कोविड के चलते 2019 की बेहतरीन फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा नहीं हुई थी लिहाज़ा इस बार उन अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ेंः National Film Awards: सुशांत सिंह राजपूत की Chhichhore को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड