मनोज पाहवा 'ए सूटेबल ब्वॉय' में गुस्सैल राजा के किरदार में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. मनोज इस बात से खुश हैं कि इस रोल के बाद उनके लिए औरों की यह धारणा टूटी है कि वो केवल कॉमिक किरदार ही निभा सकते हैं. लोग उन्हें कॉमिक रोल्स के लिए ही ज्यादा सूटेबल मानते हैं लेकिन अब उन्हें अन्य तरह के रोल भी ऑफर होने लगे हैं.



मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस इंडस्ट्री में एक्टर्स को लेकर एक धारणा बन जाती है कि एक एक्टर एक ही तरह के रोल ही कर सकता है. अरे इनको कॉमेडी आती है, उनको ट्रेजेडी आती है तो वैसे ही रोल दे दो, कोई इस धारणा के आगे बढ़ना ही नहीं चाहता.


सालों से मुझे कॉमिक रोल ही मिलते आए हैं. लोग सोचते हैं, मेरा वजन ज्यादा है तो मुझपर कॉमेडी ही अच्छी लगेगी. ज्यादातर ओवरवेट लोगों के बारे में यही धारणा इंडस्ट्री में बनाई जाती है. मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए ऐसे रोल्स स्वीकारने भी पड़ते हैं. मुंबई जैसे शहर में फैमिली के साथ एक ठीकठाक लाइफ जीना आसान नहीं है.'



पाहवा अनुभव सिन्हा की मुल्क(2018) में एक सपोर्टिव भाई तो आर्टिकल 15(2019) में एक करप्ट पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए थे.
मनोज पाहवा का जन्म 8 दिसंबर 1963 को हुआ था. उनकी परवरिश दिल्ली की पंजाबी फैमिली में हुई. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' से की थी. इसके बाद वह 'ऑफिस ऑफिस' में नज़र आए थे. फिल्मों में उन्होंने 'तेरे मेरे सपने'(1996) से कदम रखा था. 57 साल के मनोज पाहवा ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों और सीरियलों में कई केरैक्टर रोल अदा किए हैं.एक्ट्रेस सीमा पाहवा उनकी पत्नी हैं.