अयोध्या भूमिपूजन: राम मंदिर निर्माण को लेकर मनोज तिवारी ने जताई खुशी, भगवान राम के लिए गाया ये गाना
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने राम मंदिर निर्माण और भूमि पूजन को लेकर खुशी जताई है. इसी खुशी में उन्होंने राम मंदिर को लेकर एक बनाया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफें भी की हैं.
बीजेपी नेता और भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर-एक्टर रहे मनोज तिवारी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर निर्माण और राम कथा को लेकर एक गाना बनाया है. इसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से गाया है. इस गाने को टीम फिल्म भोजपुरी पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.
गाने के शुरुआत में मनोज तिवारी कहते हैं,"500 सालों का इंजतार और अब अयोध्या में राम मंदिर का भव्यय शिलान्यास. सौ साल मतलब एक सदी. पांच सदी. " वह गाने के जरिए कह रहे हैं कि पांच सदी के इंतजार को, मिलकर हमें सजाना है. जहां जगत में राम पधारे उसी अयोध्या जाना है. गाने का शीर्षक भी 'जहां जगत में राम पधारे' है. इस गीत को मनोज तिवारी अयोध्या भूमिपूजन स्पेशल गीत बताया है. इस गान के बोल खुद मनोज तिवारी ने लिखा है.
यहां देखिए मनोज तिवारी का राम मंदिर पर बना गाना-
#JaiShriRam आयोध्या भूमिपूजन स्पेशल गीत | Jaha Jagat Me Ram Padhare | Manoj Tiwari "... https://t.co/noyXZxMpPH via @YouTube
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 5, 2020
अयोध्या जाने पर दुखी होंगे मनोज तिवारी
बता दें कि मनोज तिवारी भूमि पूजन के दौरान आयोध्या में नहीं रहेंगे. एक न्यूज चैन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"वह अयोध्या जाएंगे तो दुखी हो जाएंगे कि हम उस समय धरती पर हैं और अयोध्या में नहीं है. बड़ी टीस हो सकती है, ऐसा सोचते ही मैं रोने लगूंगा" इस दौरान मनोज तिवारी भावुक भी दिखाई दिए. और इसी गीत की एक लाइन को गाकर बताते हैं.
गाने में प्रधानमंत्री की तारीफ
मनोज तिवारी गाने में मोदी के काल में राम मंदिर बनने पर खुशी जताई है. बता दें कि मनोज तिवारी हाल ही में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटे हैं. लेकिन वह उत्तरी पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद है. भाजपा के सक्रिय नेता है. उन्होंने काफी वक्त पहले ही भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना ली थी.