भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) और 60 के दशक की मशहूर फिल्म एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की प्रेम कहानी हर किसी को मालूम है. जब मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, उस वक्त दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंसूर और शर्मिला एक-दूसरे से प्यार करने लगे लेकिन शर्मिला ने उन्हें 'हां' बोलने में 4 साल लगा दिए. फिर 27 दिसंबर सन 1969 को मंसूर अली खान और शर्मिला ने शादी कर ली और हमेशा के लिए दोनों एक हो गए.


जब मंसूर अली खान पटौदी शर्मिला टैगोर से मिले उस वक्त वो एक्ट्रेस सिमी गरेवाल (Simi Garewal) के साथ रिलेशनशिप में थे. सिमी और मंसूर को कई बार इवेंट्स और पार्टीज में साथ देखा गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर अली खान एक दिन सिमी के घर गए और कहा, 'मैं साफ कहना चाहता हूं कि मैं हमारे रिश्ते को आगे नहीं ले जा सकूंगा. मुझे कोई और मिल चुका है.'


मंसूर की बात सुनकर सिमी सब कुछ समझ गईं. सिमी ने वहां कोई हंगामा नहीं किया, इतना ही नहीं वो मंसूर को एलिवेटर तक छोड़ने भी आईं, मंसूर ने ऐसा करने के लिए मना भी किया लेकिन सिमी नहीं मानी. एलिवेटर के पास पहुंच कर सिमी ने देखा वहां शर्मिला टैगोर खड़ी हुई थीं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा.


कई सालों बाद सिमी गरेवाल ने अपने एक इंटरव्यू में मंसूर अली खान और शर्मिला के रिश्ते को लेकर बात की और कहा, 'हम कई सालों बाद मिले, मैने मंसूर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा. वो पहले से ज्यादा खुश नजर आ रहे थे. शर्मिला और मंसूर दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.'


यह भी पढ़ेंः Photo: सिंगिंग में ही नहीं स्टाइल में भी नंबर वन हैं Neha Kakkar, देखें उनके बेस्ट साड़ी लुक