Covid-19 अभियान में लियोनेल मेसी, रोहित शर्मा के साथ जुड़ी मानुषी छिल्लर, जानिए क्या करेंगी
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल किया गया है.
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को नोवल कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल किया गया है. वह भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार रोहित शर्मा के अलावा वैश्विक फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी, गैरेथ बेल, डेविड बेकहम और मेसुत ओजि़ल के साथ इस अभियान में शामिल हैं.
कोरोनोवायरस से प्रभावित लोगों के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से मानुषी एक सुपरस्टार-स्टडेड पहल के लिए एक फिटनेस ब्रांड से जुड़ी हैं. वह होम टीम हीरो नामक एक वैश्विक अभियान का हिस्सा है.
इस बारे में मानुषी ने कहा, "वैश्विक एडिडास अभियान होम टीम हीरो चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह विश्व के एथलीटों और क्रिएटर्स के लिए एक अवसर है कि वे विश्व स्तर पर कोरोनो वायरस महामारी से प्रभावित लोगों के लिए अपने वर्कआउट के साथ एकजुट होने में मदद करें और मुझे हैशटैगकोविड19फंड के लिए अपना थोड़ा योगदान देने पर गर्व है."
View this post on Instagram
इससे पहले पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने राज्य सरकारों से वंचितों को दैनिक राशन के साथ ही सैनिटरी पैड बांटने का भी आग्रह किया था. मानुषी ने कोविड -19 संकट के बीच आवश्यक वस्तुओं के तौर पर सैनिटरी पैड को शामिल करने के सरकार के फैसले की सराहना की. हालांकि, उनका कहना है कि सार्स-कोविड-2 के कारण दिहाड़ी कामगारों के हाथों में धन की कमी के कारण वंचित महिलाओं को गंभीर जोखिम हो गया था.
मानुषी इस साल के अंत में अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.