Prithviraj से डेब्यू करने जा रहीं Manushi Chhillar का खुलासा, कहा- नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम
Manushi Chhillar Movie: मानुषी छिल्लर अपनी डेब्यू फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग रोमांस करती हुई नजर आने वाली हैं.
![Prithviraj से डेब्यू करने जा रहीं Manushi Chhillar का खुलासा, कहा- नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम Manushi Chhillar Opened Up About Her Acting Debut With Akshay Kumar Starrer Prithviraj Prithviraj से डेब्यू करने जा रहीं Manushi Chhillar का खुलासा, कहा- नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/03c2f5df0ad993190d39439fa1dddea0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manushi Chhillar Opened Up On Her Acting Debut: मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) इन दिनों पृथ्वीराज (Prithviraj) से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में मानुषी (Manushi Chhillar) संग अक्षय कुमार (Akshay Kumar)अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar Photo) की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि पृथ्वीराज फिल्म (Prithviraj Movie) से जुड़े गाने और क्लिप्स को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब हाल ही में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने कहा है कि फिल्मों में वो नहीं आना चाहती थीं. मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) में अगर काम करने के लिए उनके परिवार ने रानी नहीं किया होता तो वो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर रही होतीं.
20 साल की उम्र में मानुषी छिल्लर चुनी गईं मिस वर्ल्ड
मानुषी (Manushi Chhillar Birth) का जन्म हरियाणा में हुआ था, और दिल्ली में वो पली-बढ़ी थीं. मानुषी (Manushi Chhillar) सोनीपत के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें महज 20 साल की उम्र में 2017 में मिस वर्ल्ड चुन लिया गया. मानुषी जब मिस वर्ल्ड (Miss World) बन गईं उसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. क्योंकि मानुषी को ऐसा लगा करता था कि उनके बस की बात नहीं है एक्टिंग. हालांकि अक्षय कुमार के संग पृथ्वीराज में काम करने की जब यशराज फिल्म्स ने उन्हें पेशकश की तो इसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. ये फिल्म चन्द्रप्रकाश द्विदेदी के निर्देशन में बनी है. ये फिल्म हिंदू राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है.
View this post on Instagram
मानुषी नहीं करना चाहती थीं एक्टिंग
मानुषी इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता की भूमिका में नजर आने वाली हैं.एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटव्यू में कहा कि वो कभी भी एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई नहीं आईं. मानुषी ने आगे बताया कि स्कूल में उन्होंने कई नाटकों में काम किया था, लेकिन चित्रकारी और नृत्य ये सब हमेशा से मेरे लिए शौक ही था, पेशा नहीं. आगे उन्होंने कहा- कुछ अवसर भी मिले मुझे.
View this post on Instagram
परिवार के कहने पर पृथ्वीराज के लिए भरी हामी
मानुषी ने आगे कहा कि मैं अपनी पहली फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) से बहुत पहले फिल्मों में काम कर सकती थी, लेकिन मेरा इरादा उस वक्त पक्का नहीं था कि फिल्मों में मुझे आना चाहिए या नहीं. ऐसे में उन सभी प्रोजेक्ट्स पर मैंने विचार नहीं किया. बहुत अच्छे वक्त पर मिली पृथ्वीराज (Prithviraj). मानुषी (Manushi Chhillar) ने कहा कि उनके परिवार और मिस वर्ल्ड टीम (Miss World Team) ने उन्हें अभिनय को एक मौका देने के लिए, और मैं बहुत खुश हूं जो उनकी बातें सुनी. सेट पर अब मैं और अधिक सहज महसूस करती हूं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Saif Kareena Love Story: जब सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना को मिली थी वार्निंग-'करियर बर्बाद हो जाएगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)