Video: ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं मानुषी छिल्लर, इस सवाल के जवाब से जीता था मिस वर्ल्ड का खिताब
मानुषी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. ये मानुषी ने मिस वर्ल्ड के फाइनल राउंड में साबित कर दिया था. मानुषी ने सवाल ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद जज से लेकर ऑडियंस में हर कोई उनका मुरीद हो गया.
साल 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था. ये पूर्व विश्व सुंदरी आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. मानुषी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. ये मानुषी ने मिस वर्ल्ड के फाइनल राउंड में साबित कर दिया था. मानुषी ने सवाल ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद जज से लेकर ऑडियंस में हर कोई उनका मुरीद हो गया और इसी जवाब के कारण सजा था उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज.
मानुषी से क्राउन के लिए जो सवाल पूछा गया वो ये था कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों. इस पर मानुषी ने बेहद भावुक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक मां को सबसे ज्यादा इज्जत मिलनी चाहिए और जहां तक सैलरी की बात है, तो इसका मतलब रुपयों से नहीं बल्कि सम्मान और प्यार से है.
मानुषी के इस सवाब से पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. यहां देखिए मानुषी का इस दौरान का वीडियो:
आपको बता दें कि मानुषी का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. बाद में उनका परिवार हरियाणा से दिल्ली शिफ्ट हो गया. उन्होंने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की. मिस इंडिया कॉम्पिटिशन से पहले मानुषी मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज से एक साल का ब्रेक लिया था.
मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का 17 साल का सूखा खत्म किया था. मानुषी से पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब जीता था. मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी लगातार इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में देखी गईं.
मानुषी के पिता डॉक्टर मित्रा बासु छिल्लर भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में एक वैज्ञानिक की भूमिका में कार्यरत हैं. वहीं उनकी मां नीलम इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड सांइसेस में न्यूरोकेमेस्ट्री विभाग की हेड हैं.
मानुषी छिल्लर जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं. यशराज बैनर की फिल्म 'पृथ्वीराज' से वो बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इस फिल्म में वो संयोगिता के किरदार में हैं. उनके साथ अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका है.