Manushi Chillar Sign Third Film: फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी लोग उगते सूरज को ही सलाम करते हैं. अगर फिल्‍म चली तो सब कुछ ठीक, नहीं चली तो अपना देखिए टाइप वाला हाल होता है. खास तौर से जब पहली ही फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फुस्‍स साबित हो और आपका कोई फिल्‍मी बैकग्राउंड न हो. पूर्व मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर (Manushi Chillar) ने बॉलीवुड में कदम तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे मंझे अभिनेता के साथ रखा, मगर उनकी फिल्‍म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) बॉक्‍स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई. शुरुआत में थोड़ी रफ्तार दिखी, मगर बाद में तो सिनेमाघरों में दर्शक दिखे ही नहीं.


खैर, मानुषी की किस्‍मत अच्‍छी है. पहली ही फ्लॉप होने के बावजूद मानुषी द्वारा तीसरी फिल्‍म भी साइन किए जाने की खबर है. जी हां, बताया जा रहा है कि मानुषी के हाथ एक और बड़ी फिल्‍म लगी है. यह एक एक्‍शन एंटरटेनर फिल्‍म है और इसकी शूटिंग यूरोप में होगी. इसके अलावा इस फिल्‍म के बारे में अभी कोई और जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


एक्‍शन अवतार में आएंगी नजर


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मानुषी ने अपनी पहली फिल्‍म रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही इस बिग प्रोजेक्‍ट को साइन किया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मानुषी इस एक्‍शन एंटरटेनर फिल्‍म में पूरी तरह से नए अवतार में नजर आएंगी. एक्‍शन अवतार के लिए उन्‍हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा. यह एक महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट है और मेकर्स इसके लिए ऑनस्‍क्रीन ग्रेट पर्सनैलिटी के साथ नया चेहरा कास्‍ट करना चाह रहे थे. मानुषी उनके पैमानों पर बिल्‍कुल फिट बैठीं.


बता दें कि मानुषी (Manushi Chillar) की पहली फिल्‍म जहां अक्षय कुमार के साथ ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ थी, वहीं दूसरी फिल्‍म विक्‍की कौशल के साथ होगी. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर खबर है कि इसे यशराज फिल्‍म्‍स प्रोड्यूस कर रहा है.


यह भी पढ़ेंं:


Akdi Pakdi Song Teaser Out: विजय देवरकोंडा और अनन्‍या पांडे ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, एनर्जी देख इंप्रेस हुए फैंस