Manyata Dutt ने कहा था, Sanjay Dutt का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लोग, मैं बैरीकेड बनकर उन्हें रोक देती हूं
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता (Manyata Dutt ) ने 2008 में शादी की थी और इससे पहले दो साल तक डेटिंग की थी. उनकी मैरिज सेरेमनी चुनिंदा फैमिली मेंबर्स और फ़्रेंड्स के बीच हुई थी.
![Manyata Dutt ने कहा था, Sanjay Dutt का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लोग, मैं बैरीकेड बनकर उन्हें रोक देती हूं Manyata Dutt said she protected Sanjay Dutt from people who tried to use him Manyata Dutt ने कहा था, Sanjay Dutt का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं लोग, मैं बैरीकेड बनकर उन्हें रोक देती हूं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/53cdba296fa875770b0b78b748493582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manyata Dutt on Sanjay Dutt Life : 61 साल के हो चुके संजय दत्त (Sanjay Dutt) की ज़िंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. ड्रग्स, जेल, टूटी शादियों से लेकर लंग कैंसर तक उन्होंने सब कुछ झेला है और सुर्खियों में रहे हैं. अभिनेत्री रह चुकीं मान्यता से उन्होंने तीसरी शादी की थी जिनके साथ अब उनकी शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं. दोनों के दो जुड़वा बच्चे हैं जिनके नाम शाहरान और इकरा हैं. मान्यता और संजय ने 2008 में शादी की थी और इससे पहले दो साल तक डेटिंग की थी. उनकी मैरिज सेरेमनी चुनिंदा फैमिली मेंबर्स और फ़्रेंड्स के बीच हुई थी.
दोनों का रिश्ता कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजरा. शादी के बाद 2013 में संजय जेल चले गए और वहां से मान्यता को खत लिखा करते थे. इसके बाद 2020 में जब संजय को लंग कैंसर हुआ तो भी मान्यता ने उनका काफी साथ दिया. एक इंटरव्यू में मान्यता ने संजय की ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. उन्होंने कहा था कि वो संजय और उनके फायदा उठाने वाले दोस्तों के बीच बैरिकेड बनकर खड़ी रही थीं. मान्यता ने कहा था, जहां पॉवर होता है वहां उसके आसपास कई तरह के षड़यंत्र होना लाजिमी है. संजू बहुत पावरफुल हैं. उनके आसपास के कई लोग उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. मैं संजू की लाइफ में एक बैरीकेड की तरह हूं जो उन्हें इस्तेमाल करने वाले लोगों से बचाती हूं.
संजू ने मेरे अच्छे-बुरे वक्त में साथ दिया है. मैं उन्हें सालों से जानती हूं.उन्हें मेरा अतीत पता है तो जब दोस्तों ने उन्हें उकसाने की कोशिश की थी तो उन्होंने सबकुछ हंसी में उड़ा दिया था. उन्हें मेरे बारे में सबकुछ पता था. आपको बता दें कि मान्यता से पहले संजय ने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की थी जो कि नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया था. इससे पहले संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
पुलिस रेड के दौरान रो पड़ी थीं Shilpa Shetty, Raj Kundra से भी हुई थी बहस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)