कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को मात दे चुके संजय दत्त के निजी जीवन में उनकी वाइफ मान्यता दत्त का अहम रोल है. संजय चाहें जेल गए हों या बीमारी से जूझ रहे हों दोनों ही सिचुएशन में एक बात कॉमन थी और वह थी उनकी वाइफ मान्यता, जो हर दम अपने पति के साथ खड़ी दिखीं. ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं कि कैसे बी ग्रेड आइटम गर्ल मान्यता दत्त बन गईं मिसेज दत्त.



आपको बता दें कि मान्यता दत्त का असली नाम दिलनवाज़ शेख है और उनका जन्म मुंबई में ही सन 1979 को हुआ था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मान्यता की पूरी परवरिश दुबई में ही हुई थी. कहते हैं कि मान्यता भी बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास भी किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वह बी-ग्रेड फ़िल्में करनी लगी थीं.उन्होंने फिल्म 'गंगाजल' में एक आइटम नंबर किया था.



संजय के साथ मान्यता की यह दूसरी शादी है. इससे पहले मान्यता की शादी मेराज उर्ररहमान से हुई थी. हालांकि, जल्द ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. वहीं, मान्यता की संजू बाबा से पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. कहते हैं दोनों ने धीरे-धीरे एक दूसरे से मिलना-जुलना शुरू किया और यही मुलाकात प्यार में बदल गई थी. जिसके बाद मान्यता और संजय दत्त ने 2008 में गोवा में शादी कर ली थी.
अब बात संजू बाबा के वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर जल्द ही अपने फैन्स को अपकमिंग फिल्म्स - केजीएफ, शमशेरा और भुज में नज़र आने वाले