मराठी प्लेबैक सिंगर गीता माली की सड़क हादसे में मौत, पति विजय माली भी घायल
अमेरिका से एपने शो खत्म कर देश लौटने के बाद गीता नासिक में अपने घर जा रहीं थीं कि तभी ये हादसा हुआ. अस्पताल में इलाज के दौरान गीता की मौत हो गई.
नई दिल्ली: मराठी प्लेबैक सिंगर गीता माली की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अमेरिका से अपना शो खत्म कर भारत लौटने के बाद गीता अपने पति विजय माली के साथ अपने घर नासिक जा रहीं थीं जब ये हादसे हुआ. मुंबई-नासिक हाइवे पर शाहपुर गांव के पास उनकी गाड़ी एक ऑयल टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में उनके पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद गीता और उनके पति को शाहपुर सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान गीता ने दम तोड़ दिया. वहीं गीता के पति की हालत गंभीर बनी हुई है.
गीता ने कुछ मराठी फिल्मों में गाने गाए हैं इसके अलावा उनका एक म्यूजिक एलबम भी है.
अमेरिका से लौटने बाद गीता ने एयरपोर्ट पर कुछ तस्वीरें भी क्लिक की थीं और उसे फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा था कि लंबे समय बाद घर लोटकर वो बहुत खुश हैं.
श्वेता तिवारी ने कहा- बेटी पलक खुद फैसले लेती है, उसे बहू का रोल करना पसंद नहीं है
Bigg Boss विनर विंदू दारा सिंह ने किया सिद्धार्थ का समर्थन, पारस-माहिरा को बताया नाग-नागिन
Box Office Prediction: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मरजावां' को मिल सकती है इतनी बड़ी ओपनिंग