K-Drama Releasing In January 2024- इन दिनों कोरियन फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत में भी कई दर्शक के-ड्रामा शोज को बड़े शोक से देखते हैं. ऐसे में अगर आपको भी कोरियन फिल्में देखना पसंद है, तो फिर आपके लिए जनवरी का महीना मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. 


जी हां, साल के पहले महीने में कई बेहतरीन के-ड्रामाज रिलीज होने वाली हैं, जिनका मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको उन फिल्में को नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप बॉलीवुड फिल्में देखना भूल जाएंगे.  


मैरी माय हस्बैंड (Marry My Husband)
कोरियन ड्रामा 'मैरी माय हस्बैंड' रिलीज हो चुकी है. मेकर्स ने इसके दो एपिसोड्स जारी किए हैं, जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है. 


Gyeongseong Creature Part 2
हॉरर एक्शन थ्रिलर फिल्म Gyeongseong Creature 2 के पहले पार्ट ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वहीं 5 जनवरी को  इस के ड्रामा का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो गया है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.  


डेत्थस गेम पार्ट 2 (Death's Game Part 2) 
4 एपिसोड की इस फैंटेशी ड्रामा को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 


अ शॉप फॉर किलर्स (A Shop for Killers)
कोरिया के मशहूर एक्टर Lee Dong Wook एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 'अ शॉप फॉर किलर्स'  एक एक्शन ड्रामा है, जो 17 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. 


The Bequeathed
नेटफ्लिक्स की फिल्म The Bequeathed एक क्राइम मिस्ट्री ड्रामा है, जो 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है. 


डॉक्टर स्लंप (Doctor Slump)
रोम-कॉम के-ड्रामा डॉक्टर स्लंप महीने के आखिर 27 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. 


कैप्टिवेटिंग द किंग (Captivating the King)
इस अपकमिंग के-ड्रामा में आपको मेलो ड्रामा रोमांस का फूल डोज देखने को मिलेगा, जो 21 जनवरी को रिलीज हो रही है. 


ये भी पढ़ें: OTT: घर बैठे बोर हो रहे हैं तो फौरन OTT के इस प्लेटफॉर्म पर देख डाले कॉमेडी से भरपूर ये शानदार फिल्में, यकीन मानिए-हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे