Avenger New Book: Kevin Feige चाहते थे Avenger 'Endgame' में 6 दमदार सुपरहीरो मर जाए, लेकिन डायरेक्टर्स ने रोका
Avenger New Book: एक खुलासा इस बात का भी हुआ है कि मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केल्विन फिज (Kevin Feige) चाहते थे कि 6 दमदार सुपरहिरो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मर जाए.
Avenger New Book: मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म एवेंजर्स 'द एंडगेम' ("Avengers: Endgame) ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, थॉर, वांडा, ब्लैक विडो, हॉकआई जैसे तमाम सुपरहीरो ने थानोस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वहीं थानोस जिसकी एक चुटकी से यूनिवर्स खत्म हो सकती थी. फिल्म के लास्ट में आयरन मैन (Iron Man) का सफर खत्म होते दिखाया गया था. जिसने एक मार्वल फैन से लेकर बाकी सबको भी इमोशनल कर दिया था. वैसे तो ये फिल्म साल 2019 में आई थी लेकिन फिल्म को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं, वजह है एक किताब.
दरअसल, तारा बैनेट (Tara Bennett) और पॉल टैरी (Paul Terry) की लिखी किताब ''द स्टोरी ऑफ मार्वल स्टूडियोज- द मेकिंग ऑफ द मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स'' (The Story of Marvel Studios: The Making of the Marvel Cinematic Universe) में ऐसे कई बिहाइंड द सीन्स बताए गए हैं. एक खुलासा इस बात का भी हुआ है कि मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केल्विन फिज (Kevin Feige) चाहते थे कि 6 दमदार सुपरहिरो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में मर जाए. ये बातें खुद एवेंजर एंडगेम के को डायरेक्टर जो रुसो ( Joe Russo) ने बताई हैं.
बुक ऑथर, डायरेक्टर्स जो और एंथनी रसो के मुताबिक उन्होंने फिज की थ्योरी को होने से रोका क्योंकि उन्हें पता था कि इससे स्टोरीलाइन पर असर पड़ेगा और मार्वल लवर्स के लिए भी ये एक हार्टअटैक जैसी खबर होती कि उनके सबसे पसंदीदा सुपरहीरो का सफर एक साथ खत्म हो गया है.
इसके अलावा फिल्ममेकर्स एंथनी (Anthony Russo) और जो ने ये भी बताया कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर को जब पता चला कि इस फिल्म में उनका सफर खत्म होने वाला है तो वो भावुक हो गए थे. जो और एंथोनी ने बताया कि, 'जैसे हमने रॉबर्ट के सामने यह विचार रखा वह रोने लगे. इसके बाद जैसे ही बात खत्म हुई रॉबर्ट ने कहा कि यह वाकई शानदार है और हमे तब पता चला कि इसे करना ही है क्योंकि उन्हें ये फील हुआ था'.
फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में सुपरहीरो की पूरी टीम थानोस के खिलाफ लड़ी थी जिसमें आयरन मैन ने बलिदान दिया था. जिस आइकोनिक डायलॉग- आई एम आयरन मैन के साथ इसकी शुरुआत हुई थी उसी लाइन को बोलते हुए टोनी स्टार्क इस दुनिया से चल गया था. इसके साथ ही कैप्टन अमेरिका की भी अतिम विदाई हो गई थी. अब थॉर की कहानी थॉर लव एंड वंडर में दिखाई जाएगी. ब्रूस की कहानी शी-हल्क में और हॉकआई की अपनी सीरिज जल्द रिलीज होने वाली हैं.
Aryan Khan Instagram: आर्यन ने जेल से घर वापस आते ही 24 घंटे के अंदर उठाया ये बड़ा कदम