Marvel Studios ने Black Panther अपकमिंग सीरीज के साथ कई फिल्मों का किया ऐलान, लिस्ट में दो नई Avengers फिल्में भी शामिल
Marvel Studios Upcoming Movie: मार्वल ने अपनी दो नई एवेंजर्स फिल्म के साथ ही कई सीरीज फिल्मों का भी ऐलान किया है. साथ ही ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.
![Marvel Studios ने Black Panther अपकमिंग सीरीज के साथ कई फिल्मों का किया ऐलान, लिस्ट में दो नई Avengers फिल्में भी शामिल Marvel Studios Upcoming Movie Two New Avengers Movie Black Panther: Wakanda Forever Teaser Marvel Studios ने Black Panther अपकमिंग सीरीज के साथ कई फिल्मों का किया ऐलान, लिस्ट में दो नई Avengers फिल्में भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/6d7f962d183f7e43621fb3a6b5653b041658645520_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Marvel Studios Upcoming Movie Black Panther: मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्मों के फैंस न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. मार्वल सीरीज फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच डिज़नी ने कॉमिक-कॉन में शनिवार को दो नई एवेंजर्स समेत कई मार्वल सुपरहीरो फिल्मों का ऐलान किया है. साथ ही मार्वल ने ब्लैक पैंथर सीक्वल का पोस्टर शेयर कर इंडिया में इसके रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. कुछ देर पहले ही ब्लैक पैंथर वकांडा का टीजर ऑफिशयली भी रिलीज कर दिया गया है.
दरअसल, कॉमिक कॉन के सांस्कृतिक सम्मेलन में मार्वल ने अपनी दो नई सीरीज के साथ ही कई पुरानी फिल्मों के नई सीरीज और उनके रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी. मार्वल के प्रेसि़डेंट केल्विन फिज ने कॉमिक कॉन के मंच पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि आप लोगों को इन फिल्मों की सीरिज आगे देखने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इतना सुनते ही वहां ऐवेंजर्स फैन्स की तालियों और एक्साइटमेंट से पूरा हॉल गूंज उठा.
View this post on Instagram
इसके साथ ही उन्होंने आगे नई फिल्मों का अनाउंस करते हुए कहा कि 'एवेंजर्स: द कांग डायनेस्टी' और 'एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स' साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये दोनों ही फिल्में एवेंजर्स एंड गेम को फॉलो करती दिखेगी. इनमें पिछली सभी एवेंजर्स फिल्मों की कहानियों का लिंक देखने को मिलेगा.
मेकर्स ने इवेंट के दौरान ब्लैक पैंथर के टीजर की झलक भी दिखाई. कुछ देर पहले ही ब्लैक पैंथर का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया गया है इसके साथ ही ब्लैक पैंथर के इंडिया में ऱिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. ब्लैक पैंथर इंडिया में इसी साल 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)