अपने पति से अलग होने के बाद डिजाइनर मसाबा की जिंदगी में कोई और आ गया है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मसाबा सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो मसाबा और सत्यदीप दोनों मार्च के महीने में ही गोवा के लिए निकल गए थे. मगर 25 मार्च को लॉकडाउन के एलान के बाद उनकी मुंबई वापसी संभव नहीं हो सकी है.


नीना गुप्ता की बेटी मसाबा अभिनेता सत्यदीप मिश्रा को डेट कर रही हैं. खबरों के मुताबिक दोनों गोवा में लॉकडाउन को बिता रहे हैं. सत्यदीप के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका एक घर गोवा में है. सत्यदीप ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर खुद के गोवा में होने का खुलासा किया था. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि कई महीनों बाद उन्हें बाइक धोने का मौका मिला है.





इस बीच मसाबा भी इंस्टाग्राम पर अपने बारे में अपडेट देती रही हैं. मगर लोकेशन का खुलासा किए बिना. मसाबा के कुछ पोस्ट से अंदाजा पता चलता है उनका इंटीरियर पहले भी सत्यदीप के पोस्ट में नजर आ चुका है.





इसके अलावा मसाबा और सत्यदीप के बीच रोमांटिक कमेंट्स भी आपस में साझा किए जाते रहे हैं. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में तो बिना नाम लिए मसाबा ‘मेरे सुंदर’ लिखकर प्यार का इजहार कर चुकी हैं. सत्यदीप के साथ डेट की खबर आने के पहले मसाबा मधु मंटेना से अलग हो गई थीं. मसाबा 2015 में उनके साथ शादी के बंधनों में बंधी थीं. जबकि सत्यदीप ने बॉलीवु़ड अदाकारा आदिति राव हैदरी से 2009 में शादी की. उसके बाद 2013 में उनसे तलाक ले लिया.


Video: रमजान में हसीन जहां ने कराया बोल्ड फोटोशूट, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी


Lockdown में 'मिर्जापुर' वेब सीरीज देख रहे हैं 'कालीन भैया', पंकज त्रिपाठी ने दिया दिलचस्प रिएक्शन