बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर में उनके पिता विवियन रिचर्ड्स और उनकी मां नीना गुप्ता हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें अज्ञात लोग दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ मसाबा ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
पहली तस्वीर में, नीना गुप्ता ने सफेर रंग की साड़ी पहनी हुई है जिस पर लाल रंग का बॉर्डर है. उन्होंने लगा रंग की बिंदी केरी किया हुआ और उनके बाल खुले हुए हैं. उनके ईयररिंग बड़े हैं. इस आउटफिट में नीना गुप्ता बहुस ही स्टनिंग लग रही हैं. और उन्होंने अपनी गोद में बेबी मसाबा को लिया हुआ है.
वहीं, विवियन रिचर्ड्स टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं. वह नीना गुप्ता के बगल में बैठने की स्थिति में हैं. इसके अलावा मसाबा ने दो अज्ञात लोगों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. संभवतः ये नीना गुप्ता के मम्मी-पापा यानी मसाबा के नाना-नानी की फोटो हो सकती है. इसकी पुष्टि मसाबा के इस पोस्ट के कैप्शन हो सकती है. मसाबा ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है,"मेरा दुनिया, मेरा खून."
यहां देखिए मसाबा गुप्ता इंस्टाग्राम पोस्ट-
बिजनेसवुमन हैं मसाबा
मसाबा गुप्ता फिल्मों से दूर ग्लैमर दुनिया का बड़ा नाम है. इसके साथ ही मसाबा एक मशूहर बिजनेसवुमन भी हैं. सोशल मीडिया पर मसाबा काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से एक खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मसाबा गुप्ता का उनके पति और मशहूर फिल्म निर्माता मधु मंटेना से तलाक हो गया है.
मसाबा का हुआ तलाक
साल 2018 में मसाबा और मधु मंटेना ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था. मार्च 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए केस भी फाइल किया. इसके बाद मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने डिवोर्स ग्रांट कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Aishwarya Rai ने किया था खुलासा- आखिर क्यों ठुकराई थी शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है'
Live Session के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने किया निक जोनस को Lip Kiss, वायरल हो रहा है Video